अपडेटेड 11 September 2025 at 23:19 IST
Bigg Boss 19 का नया कैप्टन कौन? टास्क और वोटिंग के बाद तीसरे हफ्ते में आया बड़ा ट्विस्ट
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के तीसरे हफ्ते का कैप्टन चुन लिया गया है। इस हफ्ते कई बड़े ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। घर में कैप्टेंसी टास्क को कराया गया। इसमें म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने जीत हासिल कर ली है। इसके बाद वह घर के तीसरे कैप्टन बन गए हैं। लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर घरवालों के बीच नई तकरार शुरू हो गई है। तीसरे हफ्ते में अब घर में बड़े ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे।
कौन थे पहले दो कैप्टन्स?
बिग बॉस 19 के शुरू हुए तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं। इससे पहले ही घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े और पर्सनल कमेंट्स का सिलसिला तेज हो गया है। शो के सबसे पहले हफ्ते की कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं, लेकिन उन्होंने 24 घंटे में ही इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बसीर अली ने घर की कप्तानी संभाली और अच्छा प्रदर्शन किया। अब दूसरे हफ्ते में बने कैप्टन का टाइमपीरियड खत्म हो गया है।
कैप्टेंसी टास्क में हुई जमकर लड़ाई
तीसरे हफ्ते में कैप्टन बनने के लिए घरवालों में फिर एक बार टास्क रखा गया। नए कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को रेड और ब्लू टीम में बांटा गया। इस दौरान 'फेक', 'अनहाइजीनिक' और 'टॉक्सिक' टैग दिए गए। टास्क के दौरान बसीर और अभिषेक बजाज की जमकर बहस हुई।
अमाल मलिक बने तीसरे हफ्ते के कैप्टन
बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में रेड टीम ने बाजी मारी और कैप्टेंसी की रेस में अमाल मलिक और मृदुल आगे रहे। वोटिंग में बराबरी होने पर ब्रेकर वोटिंग कराई गई, जिसमें अमाल मलिक को बहुमत मिला और वह घर के तीसरे कैप्टन बने। अमाल के कैप्टन बनने के बाद बसीर, जीशान, नेहल और फरहाना ने उनके रवैये पर कई सवाल उठाए। फरहाना ने यहां तक कह दिया कि वह अमाल की कप्तानी में कुछ नहीं करेंगी। इसी तरह से घर में कई लोगों ने उनकी कैप्टेंसी में अपनी-अपनी ड्यूटीज न करने की बात रखी।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 23:19 IST