अपडेटेड 8 August 2024 at 22:39 IST
Hina Khan: "पापा मैं खुद को संभाल लूंगी..." कैंसर से जूझ रही हिना खान ने किया पिता को याद
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ने अपने पापा के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ने अपने पापा के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। हिना वर्तमान में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी करवा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया। बता दें कि हिना के इंस्टा पर 2.02 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
टैगलाइन के साथ लिखा नोट…
उन्होंने स्टोरीज पर टैगलाइन के साथ लिखा, “पापा मैं हर परिस्थिति को संभाल सकती हूं, लेकिन जब मैं आपको याद करती हूं, तो मैं खुद पर काबू नहीं रख पाती।” वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, "8 अगस्त... हैप्पी बर्थडे डैड... बस एक हग डैड, बस एक हग"। इसके बाद हिना ने रोता हुआ चेहरा और टूटे हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए।
हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। अब उनके कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं।
हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे। आप परेशान न हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी। वह मां से न रोने का रिक्वेस्ट करती हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रही हैं।
Advertisement
वह 'हैक्ड', 'विशलिस्ट' और 'स्मार्टफोन' नामक शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है, जिसमें 'भसूड़ी', 'रांझणा', 'हमको तुम मिल गए', 'पत्थर वारगी', 'बारिश बन जाना', 'मैं भी बर्बाद', 'मोहब्बत है', 'बरसात आ गई', और असीस कौर और साज भट्ट का हालिया ट्रैक - 'हल्की हल्की सी' शामिल हैं।
हाल ही में हिना ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया। 36 वर्षीय अभिनेत्री की 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' पाइपलाइन में है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें - Anil Kapoor: 'कर्मा' के 38 साल पूरे होने का मनाया जश्न…
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 21:53 IST