अपडेटेड 8 August 2024 at 21:46 IST

Anil Kapoor: 'कर्मा' के 38 साल पूरे होने का मनाया जश्न, इंस्टाग्राम पर शेयर किया कोलाज

स्ट्रीमिंग रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन की मेजबानी करने वाले अभिनेता अनिल कपूर फिल्म ‘कर्मा’ के 38 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

Anil Kapoor
Anil Kapoor karma film | Image: Instagram

हाल ही में स्ट्रीमिंग रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन की मेजबानी करने वाले अभिनेता अनिल कपूर सुभाष घई द्वारा निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म ‘कर्मा’ के 38 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म के निर्माण से कुछ अनदेखी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। अनिल के करियर में यह फिल्म एक यादगार योगदान बना है।

जैकी श्रॉफ के साथ अनिल के सहयोग से…

दिलीप कुमार, नूतन, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी और पूनम ढिल्लों की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म समय की कसौटी पर खरी उतरी, क्योंकि इसमें एक्शन, ड्रामा और एक शक्तिशाली कहानी को सम्मोहक कथा में आसानी से मिलाया गया है। यह फिल्म जैकी श्रॉफ के साथ अनिल के सहयोग की एक लंबी सूची का हिस्सा है, जिसमें ‘राम लखन’, ‘काला बाजार’, ‘युद्ध’, ‘परिंदा’ और अन्य जैसी फिल्में शामिल हैं।

इस फिल्म में वीरता और न्याय का चित्रण के साथ इसके संगीत और कहानी ने इसे सिनेप्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय घड़ी बना दिया। यह 1986 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी और दशक की ग्यारहवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म में सुभाष घई और दिलीप कुमार ने अपनी पिछली फिल्म 'विधाता' (1982) की सफलता के बाद फिर से काम किया। इस फिल्म में पहली बार दिलीप कुमार को दिग्गज अभिनेत्री नूतन के साथ दिखाया गया।

हाल ही में दो हिट फिल्में 'एनिमल' और 'फाइटर' देने वाले अनिल अब 'सूबेदार' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा बनेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें - अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय की पहली तस्वीर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 21:46 IST