अपडेटेड 15 March 2025 at 18:46 IST
होली पर ही क्यों रिलीज हो रही 'द डिप्लोमैट'? जॉन अब्राहम ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क पर किया दिलचस्प खुलासा
जॉन अब्राहम ने हाल ही में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बातचीत में खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के मौके पर ही क्यों रिलीज हो रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने हाल ही में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बातचीत में खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के मौके पर ही क्यों रिलीज हो रही है। जॉन ने बताया कि होली का त्योहार एक ऐसा अवसर है जब भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति उत्साह और जुड़ाव को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने फिल्म के कंटेंट और इसके महत्व पर भी जोर दिया, जिससे यह खास दिन और भी खास बन सके।
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म होली के मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है, जो कि साल 2017 में घटित हुई थी।
पाकिस्तान में फंसी लड़की पर बनी है फिल्म
द डिप्लोमैट की कहानी इंडियन लड़की उजमा पर बनी है, जो कि पाकिस्तान में फंस जाती है, फिर इंडियन गवर्नमेंट की वजह से वापस अपने देश आ पाती है। फिलहाल एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी नयी फिल्म द डिप्लोमैट की रिलीज से पहले कल (13 मार्च) विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की और कूटनीति, फुटबॉल, पूर्वोत्तर और आगामी फिल्म पर चर्चा की। शिवम नायर द्वारा निर्देशित द डिप्लोमैट शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
‘The Diplomat देखकर सुषमा स्वराज की याद आएगी...’ - जॉन
जॉन अब्राहम जल्द फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) में नजर आएंगे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा हाइप बना हुआ है। एक्टर ने बुधवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत की है जिसमें उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म को देखकर दर्शकों को दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की याद आ जाएगी।
Advertisement
रिपब्लिक टीवी पर बोले जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म सुषमा स्वराज के कार्यकाल को एक बेहतरीन ट्रिब्यूट है। उनके मुताबिक, “अगर सच बताऊं तो, ‘द डिप्लोमैट’ देखने के बाद आप सुषमा स्वराज को याद करने लगेंगे।”
'द डिप्लोमैट' के क्लाइमेक्स को लेकर उत्साहित हैं जॉन
देसी बॉयज स्टार ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे फिल्म का सबसे इमोशनल मूमेंट इसका क्लाइमेक्स है जो लंबे समय तक दर्शकों के जेहन में रहने वाला है। उन्होंने कहा- “क्लाइमेक्स दर्शकों को एक हाई पॉइंट पर ले जाएगा। एक अभिनेता या निर्माता के लिए यह देखना संतुष्टिदायक होता है कि उसके प्रोडक्ट को सराहा जा रहा है”।
Advertisement
गौरतलब है कि जॉन की आने वाली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ एक रियल स्टोरी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक भारतीय मुस्लिम लड़की को मलेशिया में एक पाकिस्तानी आदमी से प्यार हो जाता है जो उसे प्यार की आड़ में अपने मुल्क ले जाता है और उसे जिहादियों को बेचने के लिए खैबर पख्तूनख्वा ले जाने की कोशिश करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारत सरकार उस लड़की को वापस अपने देश लाने में मदद करती है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 March 2025 at 18:46 IST