अपडेटेड 21 May 2025 at 10:20 IST
माथा चूमा, पुचकारा...धर्मेंद्र ने सनी देओल पर लुटाया प्यार, बाप-बेटे की बॉन्डिंग देख इमोशनल हुए फैंस; बोले- आदर्श बेटा
सनी देओल ने हाल ही में अपने पिता के साथ का एक वीडियो शेयर किया है जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dharmendra Showered Love on Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने पिता और एक्टर धर्मेंद्र से क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। वो अक्सर पिता को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं। फैंस के बीच पिता और बेटे की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है। इस बीच सनी पाजी ने अपने पिता संग एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें धर्मेंद्र अपने लाडले पर ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
80 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर धाक जमाने वाले एक्टर सनी देओल को आज भी फैंस उतना ही देखना पसंद करते हैं जितना उस समय किया करते थे। उन्हें सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी उनका चार्म बरकरार है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी हिट फिल्मों ने तो फैंस का ध्यान खींचा ही, इसके अलावा जिस तरह से वो अपने बुजुर्ग पिता का ख्याल रख रहे हैं उसने भी उनके चाहनेवालों का दिल जीत लिया।
धर्मेंद्र ने बेटे को माथे पर चूमा
'गदर' फेम एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडस पर 'ही मैन' संग एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों की मजेदार बातचीत सुनी जा सकती है। इस दौरान सनी देओल अपने पिता को बताते हैं कि वो वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में आप देख भी सकते हैं और बात भी कर सकते हैं। इसके बाद ‘ही मैन’ कहते हैं हैलो धर्मेंद्र। वहीं सनी देओल कहते हैं हेलो पापा। फिर दोनों हंसने लग जाते हैं। फिर धर्मेंद्र कहते हैं लव यू मेरे बेटे और उन्हें माथे पर चूम लेते हैं। इस वीडियो को देख साफ जाहिर हो रहा है कि कैसे धर्मेंद्र आज भी अपने बेटे को बिल्कुल छोटे बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं और उसी तरह से प्यार लुटाते हैं।
सनी ने शूटिंग सेट पर पापा को किया याद
गौरतलब है कि सनी देओल इन दिनों बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कुछ पल निकालकर अपने पिता को याद करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों का एक-दूजे के लिए प्यार साफ झलक रहा है। सनी देओल ने एक ट्रिप का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो पापा धर्मेंद्र को शूटिंग सेट पर मिस कर रहे हैं। वीडियों में दोनों सर्दी के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। दोनों की मजेदार गपशप चल रही है। वीडियो के अंत में धर्मेंद्र अपने बेटे का माथा चूमकर अपना प्यार उंडेल देते हैं। इस प्यारी सी क्लिप को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'शूटिंग के दौरान आपकी बहुत याद आ रही है। लव यूं पापा, हमें ऐसी और ट्रिप्स करनी चाहिए।'
Advertisement
पिता-बेटे की बॉन्डिंग देख इमोशनल हुए फैंस
इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जहां कुछ फैंस सनी देओल को आदर्श बेटा बता रहे हैं, तो वहीं कुछ अन्य ने पिता का खास ख्याल रखने के लिए एक्टर की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ' बेस्ट बेटा और पिता।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुपर देओल परिवार। हमेशा प्यार।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'धरम जी आपको देखकर इमोशनल हो जाता हूं।' एक और ने इसे इंटरनेट का क्यूटेस्ट वीडियो करार दिया।
धर्मेंद्र-सनी देओल वर्कफ्रंट
बता दें कि धर्मेंद्र को आखिरी बार साल 2023 में आई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। वहीं दूसरी ओर सनी देओल ने 'गदर 2' से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके बाद 'जाट' में भी उनका जलवा देखने को मिला।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 08:52 IST