अपडेटेड 20 May 2025 at 22:43 IST
'बाबू भैया के बिना राजू-श्याम का क्या काम'; परेश रावल के Hera Pheri 3 छोड़ने पर टूटा सुनील शेट्टी का दिल, बताया फिल्म आएगी या नहीं
Suniel Shetty on Hera Pheri 3: परेश रावल ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ते हुए ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने का फैसला कर लिया है। उनके इस कदम से सुनील शेट्टी भी हैरान रह गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Suniel Shetty on Hera Pheri 3: परेश रावल ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ते हुए ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने का फैसला कर लिया है। अब बिना बाबूराव के फैंस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर पा रहे हैं। उनका ये कदम जितना उनके चाहनेवालों के लिए शॉकिंग था, उतना ही उनके को-स्टार्स अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी हैरान रह गए हैं। अब अन्ना ने परेश के फैसले पर रिएक्शन दिया है।
प्रियदर्शन सालों बाद अपनी आइकॉनिक फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे थे जिसका प्रोमो भी शूट हो चुका था। हालांकि, शूटिंग के बीच ही परेश रावल ने फिल्म से आउट होने का फैसला कर लिया।
परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर बोले सुनील शेट्टी
धड़कन स्टार सुनील शेट्टी ने अब समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस खबर से उनका दिल बुरी तरह टूट चुका है। उन्होंने साफ-सीधे शब्दों में कहा कि बाबू भैया यानि परेश रावल के बिना हेरा फेरी हो ही नहीं सकती।
सुनील के मुताबिक, “ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला था क्योंकि मुझे कल ही इस बारे में पता चला था और आज भी उसे लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। मुझे कॉल करके पता लगाना पड़ेगा। मेरा दिल पूरा टूट चुका है। अगर कोई एक फिल्म है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, वो थी हेरा फेरी। 1% मेरे और अक्षय कुमार के बिना हेरा फेरी हो भी जाएगी लेकिन परेश रावल के बिना फिल्म 100% नहीं होगी। जबतक राजू और श्याम को बाबू भैया परेशान नहीं करेंगे, तबतक कैसे चलेगा”।
Advertisement
परेश रावल को अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस!
परेश रावल को अब ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ना महंगा पड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने फिल्म को हुए नुकसान के चलते परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है। उनपर फिल्म को बीच में छोड़कर जाने के लिए ‘अनप्रोफेशनल कंडक्ट’ का आरोप लगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सीनियर एक्टर ने लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। खिलाड़ी कुमार ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से फिल्म के लीगल राइट्स खरीद लिए थे और खुद अपने बैनर तले इसका निर्माण कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Hera Pheri 3 छोड़ना परेश रावल को पड़ा महंगा, गुस्से में लाल अक्षय कुमार ने 'बाबूराव' पर ठोक दिया 25 करोड़ का मुकदमा!
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 22:43 IST