अपडेटेड 24 August 2025 at 23:18 IST
'उसने बहुत बुरी तरह से छुआ’, जयपुर में डेजी शाह के साथ हुई थी छेड़छाड़; एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा
अभिनेत्री डेजी शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कुछ कड़वे अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलासा किया। डेजी ने बताया कि जब वह डोंबिवली में सड़क पर अकेले जा रही थीं, तो उनके साथ कई बार छेड़छाड़ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं ने उन्हें बहुत अजीब महसूस कराया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेत्री डेजी शाह इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कुछ अनुभव साझा किए। इस इंटरव्यू में डेजी ने सलमान खान के बारे में भी बात की, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी छेड़छाड़ की घटनाओं पर गया। ये घटनाएं मुंबई के डोंबिवली और जयपुर में हुई थीं, जब डेजी एक मूवी की शूटिंग कर रही थीं।
डेजी शाह ने ‘हाउटरफ्लाई’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह डोंबिवली में पैदा हुईं और वहीं पली-बढ़ी थीं। उन्होंने कहा, 'डोंबिवली में सड़क पर चलते हुए कई बार मेरे साथ छेड़छाड़ हुई है। एक बार जब मैं अकेली सड़क पर जा रही थी, तो एक व्यक्ति मेरे पास से गुजरा और उसने मुझे बुरी तरह से छुआ। उस वक्त भीड़ इतनी थी कि मैं समझ नहीं पाई कि वह व्यक्ति कौन था।' डेजी ने बताया कि वह उस समय कुछ नहीं कह पाई क्योंकि स्थिति इतनी जल्दी बदल गई थी कि वह व्यक्ति गायब हो गया।
जयपुर में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर बताया
जयपुर में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर डेजी ने बताया, 'जयपुर में हम हवेली में गाने की शूटिंग कर रहे थे, और वह जगह बहुत भीड़-भाड़ वाली थी। शूटिंग के बाद जब लोग उस एक ही गेट से बाहर निकल रहे थे, तो किसी ने मेरी पीठ को गलत तरीके से छुआ।'डेजी ने गुस्से में आकर बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति को बिना सोचे-समझे मारना शुरू कर दिया। 'मैं बहुत गुस्से में थी और बस जो मुझे दिखा, उसे मारने लगी,'डेजी ने कहा।
ये भी पढ़ें - Hair Wash Astrology: सोमवार के दिन सुहागिन महिलाओं का बाल धोना शुभ है या अशुभ? ज्योतिष से जानें
Advertisement
इसके बाद, डेजी ने बताया कि जब वह गुस्से में उस व्यक्ति को पीट रही थीं, तो एक लोकल आदमी ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी। डेजी ने उस व्यक्ति से कहा, 'अगर तुम बहादुर हो तो मुझसे सामने आकर अपनी बात करो।'डेजी ने इस घटना को इस तरह से निपटाया क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि कोई उनके साथ इस तरह का व्यवहार करें सिर्फ इसलिए कि वह एक लड़की हैं।
डेजी शाह ने इस अनुभव को साझा करते हुए यह संदेश दिया कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए खड़ा होना चाहिए और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को चुपचाप सहना नहीं चाहिए। उनका मानना है कि जब तक महिलाएं अपनी आवाज नहीं उठाएंगी, समाज में बदलाव नहीं आ सकता है।
Advertisement
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 23:18 IST