sb.scorecardresearch

Published 21:42 IST, October 15th 2024

Diljit Dosanjh के दिल्ली कॉन्सर्ट की फर्जी टिकट बेच की लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार

दिल्ली में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की फर्जी टिकटें बेचकर कई लोगों से लाखों रुपये की कथित तौर पर ठगी करने के लिए एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Diljit dosanjh
Diljit dosanjh | Image: IANS

Diljit Dosanjh Delhi Concert: दिल्ली में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की फर्जी टिकटें बेचकर कई लोगों से लाखों रुपये की कथित तौर पर ठगी करने के लिए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि युवक ने बी.टेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। कौशिक राज (29) ने टिकट बेचने के बाद धोखाधड़ी के रुपयों से 1.35 लाख रुपये का एक आईफोन और 50,000 रुपये की एक एप्पल घड़ी खरीदी। पुलिस ने बताया कि उसने बेंगलुरु, गोवा और मुंबई की यात्रा भी की और क्लब होटलों में अपराध की आय को खर्च किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें नेब सराय के रहने वाले एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि राज ने उसे 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की 69 नकली टिकट बेची थीं।

अधिकारी ने बताया, “शिकायत मिलने के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह कॉन्सर्ट की टिकट ढूंढ रहा था कि तभी चंडीगढ़ में रहने वाले उसके दोस्त ने कौशिक राज का फोन नंबर दिया।”

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने टिकट के लिए राज से संपर्क किया। आरोपी ने ईमेल के जरिए पहले शिकायतकर्ता को कार्यक्रम के पांच टिकट बेचे। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए और टिकट खरीदने का फैसला किया।

अधिकारी ने बताया कि 11 सितंबर तक शिकायतकर्ता ने अलग-अलग श्रेणियों में कॉन्सर्ट के 69 टिकट खरीदे, जिनकी कीमत 4.76 लाख रुपये थी। उपायुक्त ने बताया कि उसने टिकटों की पुष्टि के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और पाया कि वे नकली हैं। इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि राज ने दिल्ली में एक और चंडीगढ़ व पश्चिम बंगाल में दो अन्य लोगों को भी ठगा था। आरोपी ने उन्हें दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के नकली टिकट बेचे और पैसे मिलने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर दिल्ली से भाग गया।

उन्होंने बताया कि पहले जानकारी मिली की राज बेंगलुरु में है, जिसके बाद तुरंत एक टीम भेजी गई। हालांकि बाद में उसे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। उपायुक्त ने बताया, “उसने (राज) अपना अपराध कबूल कर लिया। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन, 1.35 लाख रुपये का एक आईफोन और 50,000 रुपये की एक एप्पल घड़ी बरामद की गई। ये सभी ठगी के पैसे से खरीदी गई थीं। पांच अलग-अलग डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए।” उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें… कर्नाटक: बेंगलुरु सहित कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:42 IST, October 15th 2024