Published 21:40 IST, October 15th 2024
कर्नाटक: बेंगलुरु सहित कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
कर्नाटक में मंगलवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
कर्नाटक में मंगलवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में लोगों को जलभराव और यातायात जाम का भी सामना करना पड़ा।
भारी बारिश के कारण शहर की ज्यातार सड़कों पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वरथुर, हेब्बल, कडुबीसनहल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं। आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर मान्यता टेक पार्क जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों और सरजापुर जैसे प्रौद्योगिकी केंद्र वाले इलाके भी बारिश से प्रभावित हुए।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मान्यता टेक पार्क के पास नागवाड़ा फ्लाईओवर पर पानी भर गया, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही धीमी हो गयी। इसके अलावा हेनूर-बगलूर रोड, गंगानगर और राममूर्ति नगर में भी पानी भर गया। भारी बारिश के कारण पूरे शहर में यातायात धीमा हो गया।”
बेंगलुरु में 24 घंटे से लगातार बारिश
बेंगलुरु में बारिश के मद्देनजर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने अपने आठ क्षेत्रों में चौबीसों घंटे सातों दिन वाले विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं और बारिश से संबंधित समस्याओं की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1533) भी शुरू किया है। यातायात पुलिस के अनुसार, ओआरआर, तुमकुरु रोड और एयरपोर्ट मार्ग सहित प्रमुख सड़कों पर जाम की सूचना मिली। हुनसमरनहल्ली में बेल्लारी रोड पर भी भारी जलभराव की स्थिति बरकरार है।
एक अधिकारी ने आग्रह किया, “हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस जानकारी के अनुसार बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।” उन्होंने बताया, “कडुबीसनहल्ली और मराठल्ली के बीच ओआरआर पर भारी जलभराव और जाम है। आवाजाही धीमी है।”
IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यह वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के उत्तरी भागों के शुष्क क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम रहेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक रहेगी।’’
बेंगलुरू में बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगने से छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के अलावा तुमकुरू, मैसूरु, कोडागु, चिकमंगलुरु, हासन, कोलार, शिवमोगा और चिक्काबल्लापुर जिलों के लिए मौसम का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। यह चेतावनी मौसम की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है और यहां जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
Updated 21:40 IST, October 15th 2024