अपडेटेड 31 October 2025 at 14:21 IST

‘थोड़ा इंतजार करो…’; मौत से पहले फैन के लिए ये क्या लिख गए थे जुबीन गर्ग? अब पत्नी गरिमा ने किया शेयर

Zubeen Garg Note: जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था जिसके बाद अब फैंस उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ को आज असम के हर सिनेमाघर में दिखाया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Zubeen Garg Note
Zubeen Garg Note | Image: instagram

Zubeen Garg Note: जुबीन गर्ग का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रोई रोई बिनाले’ आज 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। ये उनकी आखिरी फिल्म है। इससे पहले उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने फैंस के नाम लिखा जुबीन का एक हैंडरिटन नोट शेयर किया है जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं।

सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था जिसके बाद अब फैंस उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख पा रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ को आज असम के हर सिनेमाघर में दिखाया जा रहा है।

जुबीन गर्ग ने निधन से पहले फैन के लिए लिखा था नोट

अब जुबीन गर्ग की पत्नी ने उनका हैंडरिटन नोट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें सिंगर ने असमिया भाषा में लिखा था- “रोई रोई बिनाले। रुको, थोड़ा रुको, मेरी नई फिल्म आ रही है। जरूर आओ और देखो। लव, जुबीन दा”।

इसे शेयर करते हुए गरिमा ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा- “15 सितंबर को लिखा आपका खत... अपने प्यारे लोगों से एक प्यार भरी अपील! हर शब्द दिल को छू जाता है गोल्डी, लेकिन इन सबके बीच, खाली सीने में एक जलन सी है। एक और सवाल कि 19 सितंबर को क्या हुआ था? कैसे, क्यों? मुझे नहीं पता कि शांति कहां है, लेकिन जब तक मुझे यह जवाब नहीं मिल जाता, मुझे सांस लेने का भी मन नहीं करता”।

Advertisement

‘रोई रोई बिनाले’ ने तोड़े रिकॉर्ड

बता दें कि जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ की जैसे ही एडवांस बुकिंग शुरू हुई, एक हफ्ते में ही इसके टिकट बिक गए। राजेश भुयन द्वारा निर्देशित ‘रोई रोई बिनाले’ के टिकट एडवांस में 23 अक्टूबर को ही BookMyShow पर आ गए थे और खबरों की माने तो, पहले दो दिनों में एक हफ्ते के सारे टिकट बिक गए। उसने ना केवल असम फिल्म इंडस्ट्री में माइलस्टोन सेट किया, बल्कि एडवांस बुकिंग के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका, लास्ट फिल्म हुई रिलीज, अभी से बना डाले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 October 2025 at 14:17 IST