
अपडेटेड 31 October 2025 at 09:37 IST
Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका, लास्ट फिल्म हुई रिलीज, अभी से बना डाले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Zubeen Garg Last Film: असम के दिलों की धड़कन और मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना डाले।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

जुबीन गर्ग का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रोई रोई बिनाले’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। सिंगर का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था जिसके बाद अब फैंस उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं।
Image: Instagram
जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ की जैसे ही एडवांस बुकिंग शुरू हुई, एक हफ्ते में ही इसके एक वीक के टिकट धड़ाधड़ बिक गए।
Image: InstagramAdvertisement

‘रोई रोई बिनाले’ एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें एक्टिंग के साथ साथ जुबीन गर्ग ने इसे प्रोड्यूस भी किया है। ये असम फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम स्थापित कर रही है।
Image: ANI/X
राजेश भुयन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ के टिकट एडवांस में 23 अक्टूबर को ही BookMyShow पर आ गए थे और खबरों की माने तो, पहले दो दिनों में एक हफ्ते के सारे टिकट बिक गए।
Image: InstagramAdvertisement

इसी के साथ जुबीन की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उसने ना केवल असम फिल्म इंडस्ट्री में माइलस्टोन सेट किया, बल्कि एडवांस बुकिंग के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
Image: Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के सभी सिनेमाघरों में 'रोई रोई बिनाले' ही दिखाई जाएगी। बाकी फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है ताकि जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म को अच्छे से दिखाया जा सके।
Image: Instagramमुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि सरकार 'रोई रोई बिनाले' से हासिल GST का अपना हिस्सा खासतौर से कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को सौंपेगी जिसे जुबीन गर्ग ने ही शुरू किया था।
Image: xPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 09:37 IST