अपडेटेड 21 September 2025 at 10:17 IST
हादसा या साजिश... क्या जुबीन गर्ग की हुई हत्या? सिंगर की मौत के बाद इन 2 लोगों पर गहराया शक, पत्नी गरिमा ने की ये अपील
Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग का निधन हो गया है। आज यानि 21 सितंबर को सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अब उनकी मौत पर दो लोगों पर शक गहरा रहा है, जिसके बाद ये सवाल खड़ा होता है कि जुबिन की मौत साजिश थी या फिर हत्या थी?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Zubeen Garg Death: बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग का निधन उनके फैंस और परिवार के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे ने जहां पूरे असम को शोक में डुबो दिया है, वहीं अब उनकी मौत पर साजिश का शक भी गहराने लगा है। असम सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं कि किसपर शक गहरा रहा है।
असम के लोगों का फूटा गुस्सा
जुबिन गर्ग के अचानक निधन से असम के लोग शोक में डूबे हुए हैं, उनके फैंस और परिवार इस गम से उबर नहीं पा रहे। लेकिन इसी बीच असम के लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबिन गर्ग की मौत की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।
FIR में हत्या की साजिश का आरोप
मोरीगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में यह आरोप लगाया गया है कि जुबिन को विदेश गाने के बहाने बुलाया गया था, लेकिन असल मकसद उन्हें नुकसान पहुंचाना था। साथ ही आरोप है कि इवेंट ऑर्गेनाइजर ने लापरवाही दिखाते हुए जुबिन को बिना लाइफ जैकेट स्कूबा डाइविंग करने दिया।
असम पुलिस को सौंपी गई जांच
सीएम सरमा ने ट्वीट भी किया है, जिसमें बताया कि सभी एफआईआर CID को सौंप दी गई हैं और अब इस पूरे मामले की गहन जांच होगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
Advertisement
परिवार और पत्नी गरिमा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग रो-रोकर बेसुध हो गई हैं। इस मुश्किल वक्त में उन्होंने फैंस और लोगों से अपील की है कि मामले की सच्चाई सामने लाने में उनका साथ दिया जाए। जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर 20 सितंबर को सिंगापुर से दिल्ली लाया गया था। इसके बाद 21 सितंबर को गुवाहाटी के सारुसजाई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहीं उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 21 September 2025 at 10:17 IST