अपडेटेड 21 September 2025 at 07:21 IST

'मैं मरूं तो लोग मुझे...' आखिरी इंटरव्यू में सिंगर Zubeen Garg ने बताई थी अपनी अंतिम इच्छा, मौत के बाद पुराना इंटरव्यू VIRAL

Singer Zubeen Garg Last Wish: सिंगर जुबिन गर्ग ने आखिरी इंटरव्यू में बताया था कि उनका अंतिम संस्कार कहां हो? उन्होंने वो जगह बताई थी जो सिंगर के दिल के बेहद करीब थी। 19 सितंबर को 52 साल की उम्र में जुबिन ने इस दुनिया को अलविदा कहा।

Follow : Google News Icon  
Zubeen Garg
Zubeen Garg | Image: ANI/X

Singer Zubeen Garg Death: मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत ने उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। सिंगर परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर गए थे। वहीं से उनकी मौत की चौंकाने वाली खबर सामने आई। जुबिन को हर कोई श्रद्धांजलि तो दे ही रहा है। साथ ही साथ उनके गाने से लेकर पुराने इंटरव्यू में दिए बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जुबिन का मौत से पहले आखिरी इंटरव्यू में दिया एक स्टेंटमेंट भी चर्चाओं में आया है, जिसमें वो अपनी मौत के बाद आखिरी इच्छा बताते नजर आ रहे हैं।

'या अली...' गाने से जुबिन गर्ग रातोंरात मशहूर हुए थे। शुक्रवार (19 सितंबर) को उनकी मौती की खबर सामने आई। जुबिन सिंगापुर में नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्मेंस करने गए थे। यहां स्कूबा डाइविंग के दौरान उनके साथ दर्दनाक हादसा हुआ और महज 52 साल की उम्र ने सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

सिंगर ने बताया था कहां हो अस्थि संस्कार? 

सिंगर की मौत के बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें जुबिन कहते नजर आ रहे हैं कि मरने के बाद उनकी अस्थियों को ब्रह्मपुत्र नदी में बहा दिया जाए।

जनवरी में दिए इस इंटरव्यू में जुबिन गर्ग ने कहा था, "मैं पागल इंसान हूं। अपना सबकुछ मैं अपने लोगों को देना चाहता हूं... मेरे लिए नहीं। मैं यहां खुश हूं। मेरा स्टूडियो ही मेरा घर है।" सिंगर आगे कहते हैं कि वो अपनी जिंदगी के आखिरी पल टिल्ला में बिताना चाहते हैं। वो बताते हैं कि ये एक जगह है जो महाबहू ब्रह्मपुत्र रिवर हेरीटेज सेंटर के अंदर आती है।

Advertisement

जुबिन के दिल के बेहद करीब थी ये जगह 

उन्होंने कहा, "ये जगह मेरे दिल के काफी करीब है। ये सबसे अच्छी जगहों में से एक है। मेरा यहां एक छोटा सा बंगला होगा। वहीं मैं रहूंगा और वहीं मरूंगा। मैं जब मरूं तो लोग मुझे वहीं जला दें या मुझे ब्रह्मपुत्र नदी में बहा दें। मैं एक सिपाही, मैं एक रैम्बो जैसा हूं।"

मौत की जांच करा रही हिमंता सरकार

जुबिन गर्ग की मौत मिस्ट्री बन गई है। इसकी अलग-अलग वजहें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिंगर को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। कहा ये भी जा रहा है कि स्कूबा डाइविंग के बीच उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ। इस बीच असम की हिमंता सरकार जुबिन की मौत की जांच करा रही है।

Advertisement

इसको लेकर सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। साथ ही जांच CID को भी सौंपने का फैसला लिया गया, जिससे जुबिन की मौत की असल वजह सामने आ सके।

यह भी पढ़ें: 'प्रोफेशन पर जाना है...', Rise And Fall में हाई वोल्टेज ड्रामा, आदित्य नारायण पर क्यों फूटे कीकू शारदा?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 September 2025 at 07:21 IST