sb.scorecardresearch

Published 07:35 IST, October 9th 2024

यामी गौतम के पिता ने जीता अपना पहला नेशनल अवॉर्ड, भावुक हुईं एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे आप पर गर्व है

Yami Gautam Father: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (70th National Film Awards) में सम्मानित किया गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Yami Gautam Father
यामी गौतम के पिता | Image: instagram

Yami Gautam Father: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम (Mukesh Gautam) को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (70th National Film Awards) में सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। ये फिल्ममेकर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड है। उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘बागी दी धी’ (Baaghi Di Dhee) के निर्देशक के तौर पर ये सम्मान हासिल किया है। 

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी 8 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई थी। इसमें भारतीय सिनेमा के कई कलाकारों को सम्मानित किया गया था। इसी दौरान, मुकेश गौतम ने निर्देशक के रूप में अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है। 

यामी गौतम के पिता को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड 

अब इस बड़ी उपलब्धि के बाद पूरा गौतम परिवार बेहद खुश है। विक्की डोनर स्टार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने पिता की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नेशनल फिल्म अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही यामी गौतम ने अपने पिता के नाम एक इमोशनल नोट भी लिखा है। 

यामी ने अपने पिता के लिए किए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- “ये बहुत भावुक पल था जब मेरे पिता श्री मुकेश गौतम को उनकी फिल्म ‘बागी दी धी’ के लिए निर्देशक के रूप में पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं बहुत प्राउड बेटी हूं। मैंने अपने पिता के यहां तक के सफर जितना मुश्किल और किसी का सफर नहीं देखा और फिर भी उन्हें काम के प्रति उनके निरंतर जुनून और नैतिकता में अपार ईमानदारी से नहीं रोका जा सका। आपके परिवार को आप पर गर्व है पापा।”

‘बागी दी धी’ को मिले हैं और भी अवॉर्ड

आपको बता दें कि ‘बागी दी धी’ के निर्देशक के रूप में ही मुकेश गौतम ने नेशनल अवॉर्ड नहीं जीता। इससे पहले, फिल्म ने "बेस्ट पंजाबी फिल्म" श्रेणी में भी सम्मान जीता था। 

ये भी पढे़ंः 70th National Film Awards: मिथुन चक्रवर्ती ही नहीं इन कलाकारों को भी मिला सम्मान, देखें लिस्ट

Updated 07:36 IST, October 9th 2024