अपडेटेड 8 October 2024 at 16:46 IST

70th National Film Awards: मिथुन चक्रवर्ती ही नहीं इन कलाकारों को भी मिला सम्मान, देखें लिस्ट

70th National Film Awards में मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिला, लेकिन इस लिस्ट में कई और फिल्म कलाकारों के नाम शामिल हैं। देखें लिस्ट...

Follow : Google News Icon  
The National Film Awards ceremony will take place on October 6
The National Film Awards ceremony will take place on October 6 | Image: PIB/X

70th National Film Awards 2024: सभी फिल्म कलाकारों को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है आखिरकार आज वो दिन आ ही गया। 8 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को मनोरंजन जगत के कलाकारों को 70वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इस समारोह में डिस्को डांसर से मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इसके अलावा भी साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के कई कलाकारों के नाम शामिल हैं।

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान 16 अगस्त 2024 को किया गया था। ऐसे में आज इस दिन का इंतजार खत्म हो गया है और आपके अपने चहेते सितारों और पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति द्रोपति मूर्मु के हाथों सम्मानित किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल हैं।

इन कलाकारों के नाम दर्ज है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

  1. बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
  2. बेस्टर फीचर फिल्म- अट्टम
  3. बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन (तिरुचित्रम्बालम) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
  4. बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
  5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन मल्होत्रा (Fouja)
  6. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता (ऊंचाई)
  7. बेस्ट एंटरटेनिंग फीचर फिल्म- कांतारा
  8. बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियन सेल्वन 2
  9. बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
  10. बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ चैप्टर 2
  11. बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर 

यह भी पढ़ें… LIVE UPDATES/ National Film Awards 2024: मिथुन को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 16:46 IST