अपडेटेड 6 January 2026 at 19:52 IST
Border 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह… बन पाएगी रिपब्लिक डे की सबसे बड़ी ओपनर? सामने है ये चुनौती
Sunny Deol Border 2: सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ये रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हो रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sunny Deol Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। 1997 में आया पहला पार्ट ‘बॉर्डर’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहा था। अब देखना होगा कि क्या सीक्वल भी ये जादू दोहरा पाएगी। सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मंडे को रिपब्लिक डे है। अब चूंकि ‘बॉर्डर 2’ रिपब्लिक डे वीकेंड रिलीज है, तो चलिए देखते हैं कि अबतक इस खास मौके पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हुई हैं और किसने कितनी कमाई की है और क्या सनी देओल स्टारर इनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।
‘बॉर्डर 2’ बन पाएगी रिपब्लिक डे की सबसे बड़ी ओपनर?
‘बॉर्डर’ के फैंस तो ‘बॉर्डर 2’ देखने जाएंगे ही। इसी नॉस्टैल्जिया का फायदा सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी हुआ था जो बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। तारा सिंह के फैंस ट्रैक्टर लेकर सिनेमाघर गए थे। कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे थे, तो कहीं छोटे-छोटे बच्चे पगड़ी पहनकर थिएटर में ‘गदर 2’ देखने पहुंचे। यही फायदा ‘बॉर्डर 2’ भी उठाएगी।
‘बॉर्डर’ भी सनी देओल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। ऐसे में नॉस्टैल्जिया का फायदा ‘बॉर्डर 2’ भी उठाएगी। ये बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आराम से 30 करोड़ रुपये के आसपास की ओपनिंग कर सकती है।
Advertisement
ये हैं रिपब्लिक डे की टॉप 5 ओपनर
अगर सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने 25 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर भी ली, तो भी ये रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ और ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को धूल चटाते हुए दूसरे नंबर पर आ जाएगी। हालांकि, टॉप पर आना उसके लिए एक बड़ा चैलेंज होने वाला है। पहले नंबर पर ‘पठान’ है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की थी। यहां देखिए टॉप 5 रिपब्लिक डे ओपनर-
पठान – 55 करोड़ रुपये
Advertisement
फाइटर – 24.6 करोड़ रुपये
पद्मावत – 24 करोड़ रुपये
अग्निपथ – 23 करोड़ रुपये
रईस – 20.42 करोड़ रुपये
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 19:52 IST