अपडेटेड 5 July 2025 at 17:07 IST

सोनाक्षी सिन्हा ने पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ क्यों की सिंपल शादी? अब एक साल बाद किया खुलासा, बोलीं- मैं और जहीर नहीं चाहते थे…

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल मुंबई में एक सिंपल सी वेडिंग की थी। उन्होंने अपने पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर ऐसी शादी की थी।

Follow : Google News Icon  
Sonakshi Sinha wedding
Sonakshi Sinha wedding | Image: instagram

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल जून में मुंबई में शादी रचाई थी। कपल ने घर में ही रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसमें कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक हालिया पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि कैसे उनकी इस प्राइवेट वेडिंग से उनके माता-पिता ज्यादा खुश नहीं थे।

सोनाक्षी और जहीर ने सात सालों के रिलेशनशिप के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की सारी प्लानिंग की थी लेकिन फिर बाद में उनकी मां ने ही एक्ट्रेस को इसके लिए धन्यवाद किया।

सोनाक्षी सिन्हा ने पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ की शादी

लुटेरा स्टार ने इंटरव्यू में कहा- “यह एक छोटी सी शादी थी और मैं यही चाहती थी। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं, और इस बड़े दिन के लिए मैं खासतौर पर उन लोगों को चाहती हूं जो मेरी खुशी में खुश हैं और मेरे आस-पास रहें। मैंने अपनी मां से कहा, जो जाहिर तौर पर कुछ और ही उम्मीद कर रही थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि डैड बहुत लोगों को जानते हैं, उनके पॉलिटिकल दोस्त हैं, फिल्मी दोस्त हैं। तब मैंने अपनी मां से कहा कि ये उनके बारे में नहीं, मेरे और जहीर के बारे में है। हम अपनी शादी इसी तरह से करना चाहते हैं।”

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal wedding Highlights: Salman Khan attends  Sonakshi-Zaheer wedding reception amid heavy security | Bollywood News -  The Indian Express

सोनाक्षी सिन्हा को शादी के बाद मां ने क्यों कहा थैंक्यू?

सोनाक्षी ने अपनी मां से ये भी कहा था कि जब उनकी शादी हुई थी, किसी ने उन्हें नहीं बताया कि क्या करना है। ना ही सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा को उनकी शादी पर किसी ने बताया कि कैसे करना है। यही कहकर एक्ट्रेस ने अपनी मां को कन्विंस किया कि ये फैसला उनका और जहीर का है और वो ऐसे ही अपने बड़े दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं।

Advertisement

सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा उनकी बात मान गईं और दो हफ्ते में कपल ने सारी प्लानिंग की। कोई 10 फंक्शन नहीं थे और एक दिन में ही सब कुछ हो गया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे शादी होने के बाद उनकी मां ने उन्हें थैंक्यू कहा था क्योंकि उन्हें किसी चीज का तनाव नहीं लेना पड़ा। सब कपल ने ही कर लिया।

ये भी पढ़ेंः Suresh Raina: क्रिकेट के बाद अब फिल्मों की दुनिया में दिखेगा सुरेश रैना का जलवा, इस मूवी में आएंगे नजर, सामने आया टीजर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 17:05 IST