अपडेटेड 5 July 2025 at 16:08 IST

Suresh Raina: क्रिकेट के बाद अब फिल्मों की दुनिया में दिखेगा सुरेश रैना का जलवा, इस मूवी में आएंगे नजर, सामने आया टीजर

Suresh Raina Acting Debut: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना एक तमिल फिल्म के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे जिसकी खबर सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Follow : Google News Icon  
Suresh Raina All Set To Make Acting Debut In Tamil Movie | Watch Teaser
Suresh Raina All Set To Make Acting Debut In Tamil Movie | Watch Teaser | Image: X

Suresh Raina Acting Debut: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना क्रिकेट के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने वाले हैं। उन्होंने ड्रीम नाइट स्टोरीज (DKS) के बैनर तले फिल्मों में डेब्यू करने का फैसला किया है। वो एक तमिल फिल्म के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे जिसकी खबर सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

DKS ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुरेश रैना की कास्टिंग को लेकर गुड न्यूज दी गई है। कमाल की बात ये है कि ये फिल्म भी क्रिकेट पर आधारित नजर आ रही है।

सुरेश रैना इस फिल्म से करेंगे एक्टिंग डेब्यू

इस छोटे से टीजर में सुरैश रैना को क्रिकेट के स्टेडियम में घुसते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में फैंस उन्हें चीयर करते दिख रहे हैं। और वीडियो के अंत में लिखा है- अगली बॉल का सामना करने के लिए तैयार हो जाओ।

सुरेश रैना की कास्टिंग को इंट्रोड्यूस करते हुए ड्रीम नाइट स्टोरीज प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा- ‘DKS प्रोडक्शन नंबर 1 के लिए चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत करते हैं’। यानि यहां भी रैना गेंद और बल्ले के साथ ही एक्टिंग की पिच पर उतरने वाले हैं। रैना की पूर्व IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन हाउस का नाम और उसके लोगो को लॉन्च किया है। 

Advertisement

अब इस ऐलान के बाद सुरेश रैना के फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘हमेशा रैना’, तो कोई उत्साह के साथ कमेंट करता है- ‘चिन्ना थाला, मजा आ गया’। 

सुरेश रैना का करियर

रैना को सर्वश्रेष्ठ मध्य-क्रम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और वे खेल के सभी फॉर्मैट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। 322 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, रैना ने 32.87 की औसत और 92 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 7988 रन बनाए हैं। उन्होंने 291 पारियों में सात शतक और 48 अर्द्धशतक बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 120 रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2011 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीती है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Sarzameen Trailer Out: एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है इब्राहिम अली खान की 'सरजमीं', ट्रेलर में दिखा दम; जानिए कब होगी रिलीज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 16:08 IST