अपडेटेड 12 January 2025 at 16:46 IST
Punjab 95: कौन थे जसवंत सिंह खालरा? जिनपर बनी फिल्म में नजर आएंगे दिलजीत, रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी का शिकार
Punjab 95: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म 'पंजाब 95' रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Punjab 95: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अगली फिल्म ‘पंजाब 95’ रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है। पिछले दो साल से फिल्म रिलीज होने को तैयार है लेकिन बार-बार इसमें कोई ना कोई अड़चन आ रही है। सिंगर ने हाल ही में फिल्म से अपना पहला लुक पोस्टर शेयर किया और हिंट दिया कि ये आखिरकार इस साल फरवरी में रिलीज हो सकती है।
फिल्म ‘पंजाब 95’ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा (Jaswant Singh Khalra) की जिंदगी पर आधारित बताई जा रही है। एक्टर ने जो फिल्म से अपना लुक शेयर किया है, उसमें वो जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनका पूरा चेहरा लहूलुहान होता है। इसके अलावा, दो बच्चों के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर की।
दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘पंजाब 95’ से शेयर किया अपना लुक
फिल्म से अपना पहला दमदार पोस्टर शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा- ‘अंधेरे को चैलेंज कर रहा हूं’। उनका फर्स्ट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है लेकिन अब सवाल यहां ये उठता है कि आखिर जसवंत सिंह खालरा थे कौन और इसकी रिलीज में इतनी देरी क्यों हो रही है।
जसवंत सिंह खालरा थे कौन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान पंजाब पुलिस पर उन संदिग्धों की हत्या करने का आरोप लगा था जिनके पास हथियार नहीं थे और हत्या को छिपाने के लिए शवों को जला दिया गया था। उस दौरान जसवंत सिंह खालरा ने कथित तौर पर चार मामलों पर काम करते हुए सबूत भी जुटाए थे।
Advertisement
वो अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। उन्होंने सिख दंगों के बाद पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार को लेकर एक रिसर्च में खुलासा किया था जिसके बाद कथित तौर पर उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी मौत को लेकर आज तक सस्पेंस बना हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि सितंबर 1995 में खालरा को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया था।
क्यों विवादों में फिल्म ‘पंजाब 95’?
सितंबर 2024 में CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने रिवाइजिंग कमेटी के साथ ‘पंजाब 95’ देखी और 120 बदलाव करने को कहा। फिल्म में खालरा के किरदार का नाम भी बदलने को कहा गया। मिडडे को एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का नाम अब ‘सतलुज’ होगा। हालांकि, मेकर्स ने CBFC को बताया कि वो फिल्म में जसवंत सिंह खालरा का नाम नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा कि खालरा को सिख समुदाय द्वारा एक शहीद माना जाता है और उनका नाम हटाना न केवल उनके और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक होगा।
Advertisement
इस बीच, खालरा की पत्नी परमजीत कौर ने परिवार के साथ 2022 में ही ये फिल्म देख ली थी और इसकी रिलीज को अनुमति दे दी। उन्होंने फिल्म में 120 कट्स के खिलाफ भी आवाज उठाई और इसे बिना किसी कट के रिलीज करने की मांग की।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 16:46 IST