अपडेटेड 11 January 2025 at 14:42 IST
पंजाब '95 का फर्स्ट लुक आया सामने, दर्द में नजर आए दिलजीत दोसांझ
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ‘पंजाब 95’ से कई तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक दिखाया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Diljit Dosanjh News: अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब '95’ का फर्स्ट लुक साझा किया है। पोस्टर में अभिनेता घायल नजर आ रहे हैं। 120 कट के साथ फिल्म बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी।
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता प्रशंसकों के साथ अपने लेटेस्ट पोस्ट साझा करते रहते हैं। फिर वह पोस्ट उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘दिल लुमिनाटी’ से संबंधित हो निजी पोस्ट हो या उनके आगामी फिल्म-गानों से संबंधित हो। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ‘पंजाब 95’ से कई तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक दिखाया।
मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को साझा करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95।”
साझा की गई तीन तस्वीरों में से पहली में घायल दिलजीत दोसांझ एक साधारण कुर्ता और पगड़ी पहने, छोटे से कमरे की कच्ची फर्श पर बैठे नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनका चेहरा खून से लथपथ और चोटिल दिखाई दिया। तीसरी तस्वीर में दोसांझ दो बच्चों के साथ पोज देते नजर आए।
Advertisement
जसवंत सिंह खालरा ने पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया था। जानकारी के अनुसार इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी मौत आज तक रहस्य बनी हुई है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पंजाब 95’ के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 January 2025 at 14:42 IST