अपडेटेड 18 March 2025 at 21:35 IST

'जाट को खाट पर ही आती थी नींद...', जब फिल्म सेट पर नहीं होती थी वैनिटी वैन, उस दौर में ऐसे आराम करते थे सुपरस्टार धर्मेंद्र

बॉलीवुड में वैनिटी वैन का चलन 90 के दशक के बाद ज्यादा देखने को मिला, लेकिन उससे पहले फिल्म स्टार्स को सेट पर आराम करने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाने पड़ते थे।

Follow : Google News Icon  
When there was no vanity van on the film set this is how superstar Dharmendra used to relax
जब फिल्म सेट पर नहीं होती थी वैनिटी वैन, तो ऐसे आराम करते थे | Image: AI/instagram/aapkadharam

1960's Bollywood : भारतीय फिल्म उद्योग आज विश्व सिनेमा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 3 मई, 1913 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन दादासाहेब फाल्के ने भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' रिलीज की थी। इस 100 साल से अधिक लंबे समय में बॉलीवुड ने मूक फिल्मों से डिजिटल युग तक का सफर तय किया है। बॉलीवुड ने इस शानदार सफर के कई प्रमुख पड़ाव रहे। आज भारतीय सिनेमा दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाली इंडस्ट्री है।

एक वक्त था जब फिल्म सेट पर कलाकारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। बढ़ती तकनीक के साथ-साथ धीरे-धीरे अरब डॉलर की इंडस्ट्री खड़ी गई है। आज फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़े-बड़े स्टूडियो हैं। जिसमें कलाकारों के आराम करने के लिए बेहतर सुविधाएं होती हैं। इसके अलावा अब वैनिटी वैन का चलन भी बढ़ गया है, लेकिन एक दौर था जब फिल्म सेट पर वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी।

धर्मेंद्र ने शेयर की फोटो

अपने दौर के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र ने 2019 में साल 1964 की एक फोटो शेयर की थी। इस पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में धर्मेंद्र एक चारपाई (खाट) पर लेटे हुए आराम कर रहे है। उनके पास में एक पुरानी कार खड़ी है, जिसके दरवाजे खुले हुए हैं। जब वैनिटी वैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं और कलाकार या क्रू मेंबर्स सेट पर ही साधारण व्यवस्थाओं के साथ आराम करते थे। धर्मेंद्र ने फोटो के साथ लिखा- "किसी फॉलोवर ने मुझे मेरी यह पुरानी फोटो भेजी है। 1964 में भगवान ने मुझे यह कंडीशन्ड इंपाला कार (Vintage Impala Car) दी थी जिसमें सोने के लिए पर्याप्त सीट थी, लेकिन जाट को नींद खाट पर ही आती थी।"

वैनिटी वैन का चलन

बॉलीवुड में वैनिटी वैन का चलन 90 के दशक के बाद ज्यादा देखने को मिला, लेकिन उससे पहले फिल्म स्टार्स को सेट पर आराम करने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाने पड़ते थे। इससे पहले आराम करने के लिए अभिनेताओं को आउटडोर शूटिंग के दौरान छतरियों या तंबुओं के नीचे आराम करते देखा जाता था। यहां तक की महिला कलाकारों को कपड़े बदलने के लिए भी मुश्किलों को सामना करना पड़ता था।

Advertisement
AI Photo

वैनिटी वैन के आने के बाद बदलाव

पहले राज कपूर, देव आनंद और राजेश खन्ना जैसे बड़े स्टार जब शूटिंग करते थे, तो उनके लिए होटल या किसी बंगले में आराम करने की व्यवस्था की जाती थी। पूनम ढिल्लों और विनोद खन्ना को बॉलीवुड का पहला अभिनेता माना जाता है, जिसने अपनी प्राइवेट वैनिटी वैन खरीदी थी। वैनिटी वैन ने शूटिंग के दौरान आराम करने का पूरा तरीका ही बदल दिया। अगर 2025 की बात करें तो आज हर बड़े अभिनेता और अभिनेत्री के पास अपनी पर्सनल लग्जरी वैनिटी वैन है।

आसान भाषा में कहें तो वैनिटी एडवांस फीचर्स से लैस एक छोटा घर है। इसके अंदर ऑफिस, टॉयलेट, बाथरूम, बेड, आरामदायक सोफा, बिस्तर, वॉशरूम, मेकअप एरिया और कई सुविधाएं होती हैं। इसका इंटीरियर भी बेहद धांसू होता है और कंफर्ट के तो क्या ही कहने।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'बुक माय शो' पर 'छावा' मूवी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1.2 करोड़ टिकटों की बिक्री के साथ बनी पहली हिंदी फिल्म

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 21:35 IST