अपडेटेड 18 March 2025 at 16:17 IST

'बुक माय शो' पर 'छावा' मूवी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1.2 करोड़ टिकटों की बिक्री के साथ बनी पहली हिंदी फिल्म

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ में विक्की के साथ साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने भी अहम किरदार निभाया है।

Follow : Google News Icon  
Vicky Kaushal in Chhaava
'बुक माय शो' पर 'छावा' मूवी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1.2 करोड़ टिकटों की बिक्री के साथ बनी पहली हिंदी फिल्म | Image: @vickykaushal09

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बुक माय शो पर 1.2 करोड़ टिकटों की बिक्री दर्ज करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है, ‘टिकटिंग’ मंच ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इसमें कौशल मुख्य भूमिका में हैं जबकि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई की भूमिका निभाई है।

‘मैडॉक फिल्म्स’ द्वारा निर्मित इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। बुक माय शो के सीओओ (सिनेमा) आशीष सक्सेना ने एक बयान में कहा कि फिल्म की टिकट बिक्री ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत 2024 की फिल्म ‘स्त्री 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। सक्सेना ने कहा, 'एक ऐतिहासिक उपलब्धि जिसने भारतीय सिनेमा परिदृश्य को पुनः परिभाषित किया है, ‘छावा’ ने सभी पिछले रिकार्ड तोड़ दिए हैं और ‘बुक माय शो’ पर 1.2 करोड़ टिकट बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।'‘छावा’ फिल्म में अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, नील भूपालम, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह भी हैं।


मध्य प्रदेश, गोवा राज्यों में टैक्स फ्री

संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘छावा’ मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। सीएम प्रमोद सावंत ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, 'छत्रपति संभाजी महाराज की जय! मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है।'


अब तक कर चुकी है 565.30 करोड़ की कमाई

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ में विक्की के साथ साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी। सोमवार को रिलीज के बाद पहली बार को छावा की कमाई तेजी से नीचे गिरी है। 32वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्‍म की कमाई में करीब 67% की कमी आई है, जो कि फिल्म के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, छावा मूवी पहले ही अपनी लागत से 4 गुना से अध‍िक कमाई कर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो चुकी है। फिलहाल छावा कमाई के मामले में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्‍त्री 2' से काफी पीछे है। वहीं आने वाले समय में 'छावा' का मुकाबला सलमान खान की 'सिकंदर' से भी होना है। 130 करोड़ रुपयों के बजट में बनी 'छावा' मूवी ने 32 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 565.30 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने 'रंग डारो' से किया डेब्यू

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 16:17 IST