अपडेटेड 1 July 2025 at 23:43 IST
जब शेफाली जरीवाला ने की थी बोटॉक्स और फिलर्स पर बात, कहा- अगर अगले जन्म में कॉकरोच पैदा हुए, तो...
Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की 27 जून को 42 साल की उम्र में मौत हो गई। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो बोटॉक्स और फिलर्स पर बात करती नजर आ रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की 27 जून को 42 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके निधन के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि वो सालों से एंटी-एजिंग दवा ले रही थीं और कथित तौर पर इसी के रिएक्शन से उनकी जान चली गई। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो बोटॉक्स और फिलर्स पर बात करती नजर आ रही हैं।
शेफाली जरीवाला ने कुछ महीने पहले पारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट शूट किया था जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरती और फिटनेस का राज बताया। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि क्या वो बोटॉक्स और फिलर्स करवाती हैं।
जब शेफाली जरीवाला ने की थी बोटॉक्स-फिलर्स पर बात
पारस छाबड़ा के साथ पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला से पूछा गया कि क्या वो भी स्किन डॉक्टर के पास जाती हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि ये भी कोई बताने वाली बात है लेकिन वो प्रो-बोटॉक्स और स्किन ट्रीटमेंट हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
शेफाली जरीवाला के मुताबिक, “मैं बेशक स्किन डॉक्टर के पास जाती हूं। मैं बोटॉक्स और स्किन ट्रीटमेंट के पक्ष में हूं। हर कोई अच्छा दिखना चाहता है, तो इसमें क्या गलत है? जो लोग इसका खर्चा नहीं कर सकते या डरते हैं, उन्हें लगता है कि यह गलत है। यह महंगा है और दर्दनाक है। मैंने पहले से ही अपना ख्याल रखा है, इसलिए मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ी। लोगों को वही करना चाहिए जो उन्हें पसंद है”।
Advertisement
'जो दिल में आए करो'
‘कांटा लगा’ गर्ल ने आगे कहा- "हम इस जिंदगी में जो भी हैं, उसी रूप में पैदा होते हैं। अगले जन्म में अगर आप एक कॉकरोच या चूहे के रूप में पैदा हो गए तो क्या होगा? जो आपको पसंद है, वही करें लेकिन इसके प्रति जिम्मेदार रहें। डॉक्टर मूर्तियों की तरह होते हैं; वे कलात्मक होते हैं, इसलिए सही कलाकार चुनें।"
ये भी पढ़ेंः Sitaare Zameen Par Day 12: सालों से एक हिट देने को तरस गए थे आमिर खान, अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मारी डबल सेंचुरी
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 23:43 IST