अपडेटेड 1 July 2025 at 21:26 IST
1/5:
आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित फिल्म 'सितारे जमीन पर' के सितारे बुलंद चल रहे हैं। भारत ही नहीं, ये स्पोर्ट्स ड्रामा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है।
/ Image: X2/5:
अब आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk द्वारा दिए गए अर्ली ट्रेंड की माने तो, इसने रिलीज के बाद डे 12 पर केवल 2.64 करोड़ रुपये कमाए हैं।
/ Image: X3/5:
जेनेलिया देशमुख की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का 12 दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 129.04 करोड़ रुपये हो चुका है। वर्ल्डवाइड तो ये और भी कमा रही है।
/ Image: X4/5:
फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने 12 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 202.4 करोड़ रुपये ग्रॉस कमा लिए हैं। यानि आमिर खान ने पूरे 6 साल बाद डबल सेंचुरी मार ली है।
/ Image: X5/5:
‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट' की आखिरी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' थी जो 2018 में आई थी। ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। आमिर की आखिरी हिट 2017 में आई ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ थी।
/ Image: Screengrabपब्लिश्ड 1 July 2025 at 21:26 IST