अपडेटेड 30 September 2025 at 09:40 IST

‘हार्ट अटैक देने वाला पास्ता…’; जब सेट पर शेफ बनीं जान्हवी कपूर, को-स्टार रोहित सराफ को अपने हाथों से बनाकर खिलाया

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सेट पर रोहित सराफ के लिए पास्ता बनाया था जिससे जुड़ा किस्सा उन्होंने अब साझा किया है।

Follow : Google News Icon  
Janhvi Kapoor and Rohit Saraf
Janhvi Kapoor and Rohit Saraf | Image: instagram

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर जल्द फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगी। फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है जिसमें उनके साथ वरुण धवन, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। पूरी टीम सेट पर एक परिवार की तरह रहती थी। अब इसे लेकर जान्हवी ने एक किस्सा सुनाया है।

जान्हवी कपूर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे वो सेट पर अपने को-स्टार्स के लिए खाना बनाती थीं। उन्होंने एक किस्सा सुनाया जब उन्होंने रोहित सराफ के लिए पास्ता बनाया था।

जान्हवी कपूर ने रोहित सराफ के लिए बनाया पास्ता

जान्हवी ने बताया कि जब भी वो डाइट पर होती हैं और उनका कुछ खाने का मन करता है तो वो दूसरों के जरिए अपना पेट भर लेती हैं। वो दूसरों के लिए खाना बनाकर खुश हो जाती हैं। एक दिन उनका पास्ता खाने का काफी मन था।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि बारिश की वजह से उनकी शूटिंग रुक गई थी। जिस होटल में पूरी टीम रुकी हुई थी, वो उसके ओपन किचन में गईं। उनके मुताबिक, “फिर मैंने रोहित के लिए कोलेस्ट्रोल से भरा हुआ, हार्ट अटैक देने वाला पास्ता बनाया। उसमें बहुत चीज और बटर था। मुंह में पानी आ रहा है। रोहित को वो काफी पसंद आया। उसके बाद मैंने एक डिनर भी होस्ट किया था”।

Advertisement

रोहित सराफ ने शेयर किया था वीडियो

गौरतलब है कि पिछले साल रोहित ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें जान्हवी को पास्ता बनाते हुए देखा जा सकता है। उस समय फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग चल रही थी। उस वीडियो में एक्ट्रेस सफेद टी-शर्ट और पीले रंग के पायजामा में काफी चिल मोड में नजर आ रही थीं। 

उस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा था कि कैसे जान्हवी कपूर ने दावा किया है कि वो जीरो कैलरी वाला पास्ता था जो पूरी तरह से भ्रम है लेकिन नुकसान के लायक है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बादशाह ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls-Royce; हुए मुकेश अंबानी, अल्लू अर्जुन की लिस्ट में शामिल, कैप्शन से खींचा ध्यान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 September 2025 at 09:40 IST