अपडेटेड 30 September 2025 at 09:00 IST
बादशाह ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls-Royce; हुए मुकेश अंबानी, अल्लू अर्जुन की लिस्ट में शामिल, कैप्शन से खींचा ध्यान
Badshah New Car: मशहूर रैपर बादशाह के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार शामिल हो गई है। उन्होंने एक रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II (Rolls-Royce Cullinan Series II) खरीद ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Badshah New Car: मशहूर रैपर बादशाह के कार कलेक्शन में एक और नई लग्जरी कार शामिल हो गई है। उन्होंने एक रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II (Rolls-Royce Cullinan Series II) खरीद ली है जिसे फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है। कार का ये वीडियो देखकर फैंस सिंगर को कमेंट सेक्शन के जरिए बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि बादशाह रोल्स-रॉयस को खरीदने के बाद अब मुकेश अंबानी, अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, भूषण कुमार और अजय देवगन जैसे कुछ ही भारतीय सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके पास भी यही कार है।
बादशाह ने दिखाई अपनी नई रोल्स-रॉयस
बादशाह ने ना केवल फैंस संग अपनी नई कार खरीदने की खुशी साझा की है, बल्कि कैप्शन के जरिए ये भी बता रहे हैं कि कैसे करियर शुरू होने के बाद वो जिंदगी में काफी आगे निकल आए हैं। उन्होंने अपनी नई कार का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जेन वाले लड़के। इसके जरिए रैपर करियर के शुरुआती दिनों में खरीदी गई अपनी पहली कार की ओर इशारा कर रहे हैं।
रोल्स-रॉयस कलिनन II की खासियत
ऑटो वेबसाइट्स के मुताबिक, मुंबई में रोल्स-रॉयस कलिनन II की ऑन-रोड कीमत 12.45 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है जो 563 बीएचपी और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अब तक मिले सबसे बड़े हीरे के नाम पर बनी इस फ्लैगशिप एसयूवी में इल्युमिनेटेड ग्रिल, वर्टिकल हेडलाइट्स, पूरी चौड़ाई वाले ग्लास पैनल वाला नया डैशबोर्ड और एक नया 'स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी क्लॉक कैबिनेट' है।
Advertisement
आपको बता दें कि बादशाह के पास अब दो रोल्स-रॉयस कारें हैं, जबकि पहले उनके पास रेथ थी। उनके शानदार कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी उरुस, पोर्श केमैन, ऑडी Q8, जीप रैंगलर रूबिकॉन, बीएमडब्ल्यू 640d, और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और GLS 350d भी शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 09:00 IST