अपडेटेड 24 May 2025 at 09:52 IST

जब ऐश्वर्या राय की भगवद गीता श्लोक लिखी ड्रेस पर हॉलीवुड एक्ट्रेस ने रख दिया पैर, फिर मुड़कर देखा और... VIDEO VIRAL

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक वाक्या हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं, तभी हॉलीवुड एक्ट्रेस ने गलती से उनकी केप पर पैर रख दिया। इसके बाद जो हुआ वो चर्चा का विषय बन गया है।

Follow : Google News Icon  
Aishwarya Rai Bachchan at Cannes
Aishwarya Rai Bachchan at Cannes | Image: X

Aishwarya Rai: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली। एक्ट्रेस ने अपने हर लुक से लोगों को इप्रेंस किया। 21 मई को 'ऐश' ने देसी लुक के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। जबकि 22 मई को उन्होंने अपने मॉर्डन अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया। इस दौरान एक वाक्या हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं, तभी हॉलीवुड एक्ट्रेस ने गलती से उनकी केप पर पैर रख दिया। इसके बाद जो हुआ वो चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन जब रेड कार्पेट पर पोज दे रही थी, उस वक्त हॉलीवुड एक्ट्रेस हेलेन मिरेन और कारा डेलिविंगने भी वहीं पर मौजूद थीं। ऐसे में ऐश्वर्या ने दोनों एक्ट्रेसेस के साथ पोज दिए। ठीक इसी दौरान पोज चेंज करते समय हेलेन मिरेन का पैर गलती से ऐश्वर्या की केप पर पड़ गया। इसके बाद ऐश्वर्या ने पलटकर मुस्कुराते हुए हेलेन को उनकी केप से अपना पैर हटाने को कहा। हेलेन ने भी तुरंत अपना पैर हटाया और अपनी गलती के लिए ऐश्वर्या से माफी मांग ली।

ऐश्वर्या के अंदाज ने जीता दिल

बॉलीवुड डीवा ने भी स्माइल के साथ हेलेन मिरेन को जवाब दिया और अपना केप संभालते हुए वो आगे बढ़ गईं। ऐश्वर्या के सिचुएशन को हैंडल करने के अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं, यूजर्स उनके लुक और खूबसूरती के भी दीवाने हो गए हैं।

भगवद गीता का श्लोक लिखे आउटफिट में ऐश

'पोन्नियिन सेल्वन: II' फेम स्टार के दूसरी ड्रेस की बात करें तो वो 22 मई को ब्लैक वेलवेट गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं जिसे गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था। उनके केप पर भगवद गीता का एक श्लोक भी लिखा हुआ था। डिजाइनर गौरव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस ड्रेस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आउटफिट का नाम हेइरेस ऑफ क्लैम रखा।

Advertisement
Uploaded image

ऐश्वर्या के कान्स लुक की खासियत

डिजाइनर गौरव गुप्ता ने ऐश्वर्या राय संग तस्वीरें शेयर कर इंस्टा पर लिखा, 'ऐश्वर्या राय बच्चन 78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर गौरव गुप्ता के कस्टम कॉउचर में। ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘हेइरेस ऑफ क्लैम’ पहना है, जो एक कस्टम क्रिएशन है जिसे ड्रेप्ड फॉर्म और आध्यात्मिक विवरण में कल्पना की गई है। गाउन को चांदी, सोने, चारकोल और काले रंग के फटने में ब्रह्मांड के एक अमूर्त प्रतिपादन के साथ हाथ से कढ़ाई की गई है, जिसमें आयाम और प्रकाश को पकड़ने के लिए माइक्रो ग्लास क्रिस्टल का उपयोग किया गया है। उनके शरीर पर भारत के वाराणसी में हाथ से बुनी गई एक बनारसी ब्रोकेड की टोपी है, जिस पर भगवद्गीता का एक संस्कृत श्लोक अंकित है। कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।' इसका अर्थ है

उन्होंने आगे श्लोक का मतलब बताते हुए लिखा, 'आपको कर्म करने का अधिकार है, लेकिन उन कर्मों के फलों का नहीं। कर्म के फलों को अपना उद्देश्य न बनाएं, न ही अकर्म के प्रति अपनी आसक्ति रखें।'

Advertisement

इससे पहले देसी लुक से बिखेरा जलवा

बता दें कि इससे पहले ऐश्वर्या राय ने अपने देसी अवतार में खूब सुर्खियों बटोरी थीं। उन्होंने आइवरी बनारसी साड़ी कैरी की थी। इसके साथ ही मांग में सिंदूर और गले में रानी पिंक एमरेल्ड जूलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। ये मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी।

यह भी पढे़ं: अस्पताल से घर लौटीं दीपिका लेकिन नहीं हुई सर्जरी, शोएब ने दी हेल्थ अपडेट

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 09:52 IST