अपडेटेड 24 July 2025 at 08:14 IST
‘सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो हुआ, अब मेरे साथ हो रहा…’; तनुश्री दत्ता की रोते-रोते गुहार, किस पर लगाया बड़ा इल्जाम?
Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने नए वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। उन्होंने ये भी कहा कि जो-जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था, वो अब उनके साथ किया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने नए वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। उनका दावा है कि जबसे उन्होंने 2018 में #MeToo आंदोलन के तहत नाना पाटेकर पर आरोप लगाए हैं, तबसे ही उन्हें अलग-अलग तरीकों से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि जो-जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था, वो अब उनके साथ किया जा रहा है।
तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो रो-रोकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। अब उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने इन आरोपों के बारे में खुलकर बात की।
तनुश्री दत्ता को कैसे किया जा रहा परेशान?
तनुश्री दत्ता ने बताया कि उस वीडियो में उन्होंने पिछले 4-5 सालों की हताशा जाहिर की। उन्होंने आगे दावा किया कि कैसे 2022 में उज्जैन की यात्रा के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था, जब किसी ने उनके ऑटो के ब्रेक से छेड़छाड़ की। दत्ता को लगा कि जैसे कोई उनका पीछा कर रहा हो। उनका दावा है कि लोग उनका पीछे करते हैं। उनका ये भी आरोप है कि उनके ईमेल और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिए गए थे।
उन्होंने कहा, “मेरे घर में एक नौकरानी आई थी जिसने तबाही मचा रखी थी। वह मेरे खाने में मिलावट करती, जिससे मैं अक्सर बीमार रहती थी। एक्टिव इंसान होने के बावजूद मैं दिन में 18-20 घंटे सोती थी जबकि मैं हफ्ते में 3-4 बार वर्कआउट करने वाली लड़की हूं। 2022 में उज्जैन की यात्रा के दौरान मेरा एक्सीडेंट हो गया। मेरी फिल्में, एड्स सब बंद हो गए। मैंने पास कोई काम नहीं बचा”।
Advertisement
तनुश्री दत्ता ने आगे बड़ा सनसनीखेज दावा किया। उनका कहना है कि “सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो कुछ हुआ, वही मेरे साथ भी हो रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि वो चल बसे और मैं जिंदा हूं। मैं 2003 से मुंबई में रह रही लेकिन मुझे कभी भी ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा, न प्रोफेशनल रूप से और न ही सामाजिक रूप से।”
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाए आरोप
दत्ता को लगता है कि इसके पीछे नाना पाटेकर का हाथ हो सकता है जिनके खिलाफ उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा- “उन्होंने एक बार एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा था कि वो अंडरवर्ल्ड परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अगर एक्टर नहीं होते, तो गैंगस्टर बन जाते।”
Advertisement
उन्होंने कहा कि नौकरानी को नौकरी से निकालने के बाद भी उन्हें कई बार फूड पॉइजनिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “जब भी मैं बाहर खाना खाती थी, चाहे होटल हो, तीर्थयात्रा हो या मंदिर, मैं बीमार पड़ जाती थी। आखिरकार, मैंने पोर्टेबल कुकर से खाना बनाना शुरू कर दिया और मुझे फूड पॉइजनिंग होना बंद हो गया। मुझे शक है कि नाना पाटेकर और उनके साथी इसमें शामिल हैं।”
दत्ता ने आगे दावा किया कि जिस तरह कथित तौर पर बॉलीवुड माफिया सुशांत सिंह राजपूत को निशाना बना रहा था, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा था। एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज करा दी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 08:14 IST