अपडेटेड 23 July 2025 at 11:39 IST
‘पब्लिसिटी स्टंट होगा तुम्हारे लिए…’; हैरेसमेंट की शिकायत करने पर ट्रोल हुईं तनुश्री दत्ता, ‘सबूत’ के साथ दिया करारा जवाब
Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता का ये वीडियो #MeToo आंदोलन के सात साल बाद आया है। उनका कहना है कि उन्हें #MeToo के बाद से ही परेशान किया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Tanushree Dutta: मॉडल और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद फैंस चिंता में आ गए हैं। क्या तनुश्री मुश्किल में हैं, उन्हें हुआ क्या है? फैंस लगातार यही सवाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो के जरिए दावा किया है कि उन्हें अपने ही घर में हैरेसमेंट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ लोगों ने तनुश्री का मजाक उड़ाते हुए उनपर पब्लिसिटी बटोरने का आरोप लगा दिया है।
तनुश्री दत्ता का ये वीडियो #MeToo आंदोलन के सात साल बाद आया है। उस समय एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म "हॉर्न ओके प्लीज" के सेट पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। अब ‘आशिक बनाया आपने’ फेम एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें #MeToo के बाद से ही परेशान किया जा रहा है।
तनुश्री दत्ता ने ‘पब्लिसिटी’ के लिए डाला रोते हुए वीडियो?
तनुश्री दत्ता ने वीडियो के जरिए बताया कि कैसे 2020 से लगभग हर दिन उनकी छत के ऊपर और दरवाजे के बाहर अलग-अलग तरह की डरावनी तेज आवाजें आती हैं। बाद में एक्ट्रेस ने इन आवाजों को सुनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया जिसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिख दिया था- ‘इतना पब्लिसिटी स्टंट करने से बेहतर था कि घर बदल लेतीं’।
अब तनुश्री ने उस यूजर को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि ये घर उनका खुद का है, उन्होंने किराए पर नहीं लिया। ऐसे कोई अपना घर नहीं छोड़ता। एक्ट्र्रेस ने आगे बरसते हुए लिखा- ‘पब्लिसिटी स्टंट होगा तुम्हारे लिए, मेरे लिए ये रोज की हकीकत है। दिन-रात यही म्यूजिक बजता है मेरे घर पर, खासतौर पर तब जब मैं आराम करने या सोने की कोशिश करती हूं’।
Advertisement
तनुश्री दत्ता को कौन कर रहा परेशान?
तनुश्री ने रोते हुए वीडियो में दावा किया कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है जिससे तंग आकर उन्होंने पुलिस को फोन किया। वो थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाएंगी। उन्होंने लिखा कि वो 2018 से ही हैरेसमेंट झेल रही हैं। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई।
बाद में उन्होंने अजीब सी आवाज सुनाते हुए एक वीडियो और अपलोड किया और लिखा- “2020 से लगभग हर दिन छत के ऊपर और दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजें आती हैं। मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत कर-करके थक गई और कुछ साल पहले हार मान ली। अब मैं इससे बचने के लिए हेडफोन लगाकर हिंदू मंत्र सुनती हूं। पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से जूझने के कारण मुझे क्रोनिक थकान सिंड्रोम हो गया है”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 11:39 IST