अपडेटेड 23 July 2025 at 07:12 IST

Please कोई मदद करो, इससे पहले देर हो जाए... अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार हुई Tanushree Dutta, रोते हुए लगाई गुहार

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने फूट-फूट कर रोते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो आरोप लगा रही हैं कि वो अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार हो गई हैं।

Follow : Google News Icon  
Tanushree Dutta in now viral video is seen in tears, alleging continuous harassment in her own home.
अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार हुई Tanushree Dutta | Image: X

Tanushree Sutta On Harassment : 2018 में अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता एक बार फिर मुश्किलों में हैं। उन्होंने रोते हुए एक वीडियो शेयर कर अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार होने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस तनुश्री ने रोते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें 2018 के #MeToo मूवमेंट के बाद से हैरेस किया जा रहा है।

तनुश्री दत्ता ने भारत में #MeToo आंदोलन को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म "हॉर्न ओके प्लीज" के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसने बाद भारत में #MeToo के आरोप लगने। अब 7 साल बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कहा कि वो इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हैं। उन्होंने MeToo मूवमेंट के दौरान कई शॉकिंग खुलासे किए थे।

'इससे पहले देर हो जाए, कोई मदद करो'

वीडियो में तनुश्री फूट-फूट कर रो रही हैं। वो कहती है कि "मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। तंग आकर मैंने पुलिस को कॉल किया, उन्होंने मुझे थाने आकर शिकायत करने को कहा है।" वो वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं कि मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये 2018 से जारी है। इससे पहले कि देर हो जाए, कोई मेरी मदद करो।

अब मैं थक गई हूं...

इस वीडियो के बाद तनुश्री दत्ता ने एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन एक अजीब सी आवाज सुनाई दे रहा है। वीडियो के कैप्शन में वो लिखती है- "2020 से लगभग हर दिन छत के ऊपर और दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजें आती हैं। मैं बिल्डिंग प्रबंधन से शिकायत करते-करते थक गई और कुछ साल पहले हार मान ली। अब मैं इससे बचने के लिए हेडफोन लगाकर हिंदू मंत्रों को सुनती हूं। पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से निपटने के कारण मुझे क्रोनिक थकान सिंड्रोम हो गया है।

Advertisement

तनुश्री दत्ता ने इस पूरे मामले में FIR करने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो FIR में कई खुलासे करेंगी। तनुश्री दत्ता कहती है कि मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है।

ये भी पढ़ें: मुंबई-दिल्ली के रास्ते अब बिहार पहुंचा Saiyaara वाला 'वायरस', एक और 'जख्मी आशिक' का VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 06:56 IST