अपडेटेड 16 January 2025 at 10:45 IST

Saif-Kareena: जब सैफ अली खान पर हुआ हमला, तब दोस्तों और बहन करिश्मा के साथ क्या कर रही थीं करीना? VIRAL PHOTO से खुला राज

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर देर रात एक फोटो शेयर की थी, जिसमें देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी कर रही थीं।

Follow : Google News Icon  
Saif-Kareena
Saif-Kareena | Image: Instagram

Saif Ali Khan Stabbing News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक चोर ने देर रात घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। आनन-फानन में सैफ को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया। टीम की ओर से जारी बयान के मुताबिक हमले में घायल हुए सैफ की सर्जरी जारी है।  

बताया जा रहा है कि शख्स ने सैफ अली खान पर छह वार किए। दो घाव गहरे बताए जा रहे हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

सैफ पर हमले के वक्त कहां थी करीना? 

घटना देर रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिस वक्त एक्टर पर हमला हुआ, वो अपने बांद्रा वाले घर पर थे। जहां उनके साथ पत्नी करीना और बच्चे तैमूह और जेह भी रहते हैं। घटना के सामने आने के बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है कि जब सैफ अली खान पर हमला हुआ, उस वक्त करीना कहां थी?

ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब सैफ पर अटैक हुआ, उस वक्त करीना अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी कर रही थीं। दरअसल, हमले की खबर सामने आते ही एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे करिश्मा कपूर ने पोस्ट किया था।

Advertisement

करीना-करिश्मा की पार्टी की फोटो VIRAL

करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में एक टेबल पर ड्रिंक्स और खाना रखा नजर आ रहा है। फोटो देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पार्टी चल रही है। करिश्मा ने फोटो पोस्ट करते हुए तीन लोगों करीना कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर को टैग किया। फोटो पर लिखा, "गर्ल्स नाइट इन।"

करीना ने भी बहन करिश्मा की इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया। हालांकि गर्ल्स पार्टी कब खत्म हुई और हमले के वक्त सैफ के साथ करीना थीं या नहीं? इसको लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि सैफ पर हमले के बीच करीना-करिश्मा की पार्टी की यह फोटो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Advertisement

कब-कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला? 

मुंबई पुलिस ने बताया कि देर रात एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुस आया था और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा। जब एक्टर ने बीच-बचाव कर उसे शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, हमले की घटना को लेकर टीम ने कहा कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती हैं। हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वह धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Stabbing: घर में घुसा चोर, नौकरानी से हाथापाई... सैफ की एंट्री होते ही टूट पड़ा हमलावर; क्या है Inside Story?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 January 2025 at 10:45 IST