अपडेटेड 21 December 2024 at 11:48 IST
मैं राइट साइड के साथ हूं...Vikrant Massey जल्द लेंगे राजनीति में एंट्री? दिया ऐसा हिंट कि सब हैरान
Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में राजनीति में शामिल होने को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने पर भी बात की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी इस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक बने हुए हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ काफी सुर्खियों में रही। अब उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। जब विक्रांत मैसी शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में शिरकत करने पहुंचे, तो वहां उन्होंने राजनीति में शामिल होने को लेकर बात की।
विक्रांत मैसी से जब संगम समारोह के दौरान पॉलिटिक्स जॉइन करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा हिंट दिया है। उनका जवाब सुनकर स्टूडियो में बैठे सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगे।
क्या विक्रांत मैसी जल्द जॉइन करेंगे राजनीतिक पार्टी?
विक्रांत मैसी ने भविष्य में राजनीति में शामिल होने को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जब उनसे इवेंट में पूछा गया कि वो किस राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनना चाहेंगे तो एक्टर मुस्कुराने लग जाते हैं। फिर वो कहते हैं- “बहुत ही भयंकर सवाल पूछा है आपने। इसका जवाब आपको आने वाले कुछ सालों में मिल जाएगा”। इतना ही नहीं, मैसी फिर आगे बोलते हैं- “मैं राइट साइड के साथ हूं”।
विक्रांत मैसी किस शख्स की करना चाहेंगे बायोपिक?
विक्रांत ने संगम इवेंट में ये भी खुलासा किया कि वह भविष्य में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी पर एक बायोपिक करना चाहेंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है और कहा- "उनमें इतने सालों तक खड़े रहने की हिम्मत रही है। इतने सालों में वे जिन चीजों से गुजरे हैं, वह लोगों के लिए प्रेरणादायक है। जिस तरह से वह खड़े हुए हैं, जिस तरह से वह सच्चाई के लिए खड़े हुए हैं, और जिस तरह से उन्होंने बड़े दर्शकों का प्रतिनिधित्व किया है, वो प्रेरणादायक है।”
Advertisement
विक्रांत मैसी ने क्यों लिया एक्टिंग से ब्रेक?
विक्रांत ने ये भी बताया कि उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक क्यों लिया। उन्होंने कहा कि “रिटायर्ड तो दूर की बात है लेकिन टायर्ड जरूर कह सकते हैं। आप लोगों के प्यार से पिछले कुछ साल अच्छे रहे। पिछले 10-11 सालों से मैं नॉनस्टॉप काम कर रहा हूं। जैसे गाड़ियों की सर्विसिंग होती है, वैसे ही मेरी भी सर्विसिंग कराने की कोशिश है। अब मुझे यहां से बेहतर होना है”।
ये भी पढ़ेंः The Sabarmati Report देखने के बाद PM मोदी ने क्या कहा था? विक्रांत मैसी ने खुलकर बताया पूरा वाक्या
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 11:48 IST