अपडेटेड 20 December 2024 at 20:47 IST

The Sabarmati Report देखने के बाद PM मोदी ने क्या कहा था? विक्रांत मैसी ने खुलकर बताया पूरा वाक्या

Vikrant Massey: बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में हिस्सा लिया और अपने करियर से जुड़े कई किस्से साझा

Follow : Google News Icon  
Vikrant Massey at Republic Sangam
विक्रांत मैसी | Image: Republic

Vikrant Massey: बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत के संगम इवेंट में हिस्सा लिया और अपने करियर से जुड़े कई किस्से साझा किए। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ खूब विवादों में रही। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ये फिल्म देखी थी। 

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है जिसमें गुजरात के कई हिस्से दंगे की चपेट में आ गए थे। इस फिल्म को लेकर जमकर कंट्रोवर्सी हुई, खूब राजनीति भी हुई। फिर पीएम मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा और इसे जमकर सराहा भी। 

‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा?

विक्रांत मैसी ने संगम इवेंट में खुलासा किया कि जब पीएम मोदी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने वाले थे, उससे एक रात पहले एक्टर काफी घबराए हुए थे। फिर अगले दिन उन्होंने फिल्म देखी। जब विक्रांत ने डरते-डरते उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी तो पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ‘द साबरमती रिपोर्ट’ काफी पसंद आई। उन्होंने विक्रांत के काम की भी तारीफ की।

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से क्यों लिया ब्रेक?

विक्रांत ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक क्यों लिया। उन्होंने कहा कि “रिटायर्ड तो दूर की बात है लेकिन टायर्ड जरूर कह सकते हैं। आप लोगों के प्यार से पिछले कुछ साल अच्छे रहे। पिछले 10-11 सालों से मैं नॉनस्टॉप काम कर रहा हूं। जैसे गाड़ियों की सर्विसिंग होती है, वैसे ही मेरी भी सर्विसिंग कराने की कोशिश है। अब मुझे यहां से बेहतर होना है”। 

Advertisement

विक्रांत ने कहा कि जब पीएम मोदी ने उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी तो वो काफी नर्वस हो गए थे। तब उनकी पत्नी ने एक्टर से कहा कि “आपका सपना था फिल्मफेयर जीतना, वो आपने जीत लिया। पीएम मोदी ने भी आपकी फिल्म देख ली, अब इससे ज्यादा कोई एक्टर इस देश में क्या कर सकता है। अब यहां से जो करना बेहतर करना और जिम्मेदारी से करना”।

एक्टर ने कहा कि कैसे ये वेलिडेशन है। उन्होंने कहा कि जो उनके सपने पूरे हो रहे हैं, 2 मिनट बैठकर उन्हें समेटना और फील करना काफी जरूरी है। यादों को जीना, परिवार के साथ समय बिताना और इससे बेहतर करना जरूरी है। यही कारण है कि उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया।

Advertisement

ये भी पढे़ंः विक्रांत टार्यड हैं या रिटायर्ड? जवाब में मैसी ने बताया X पर पोस्ट के बाद क्या हुआ था पूरा वाक्या

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 December 2024 at 20:47 IST