अपडेटेड 19 September 2024 at 18:27 IST

उसका बस कंकाल मिला, हमें लगा था वो... बहन की दर्दनाक हत्या पर इस मशहूर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Vijayta Pandit: 1980 के जमाने की मशहूर एक्ट्रेस विजयता पंडित ने अपनी बहन संध्या की हत्या पर सालों बाद चुप्पी तोड़ी है।

Follow : Google News Icon  
Vijayta Pandit
विजयता पंडित | Image: instagram

Vijayta Pandit: विजयता पंडित 1980 के दशक की सबसे सुंदर और टैलेंटिड एक्ट्रेस में से एक थीं जिन्होंने 1981 में फिल्म ‘लव स्टोरी’ के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा। फिर उन्होंने ‘मोहब्बत’, ‘कार थीफ’, ‘जीते हैं शान से’, ‘दीवाना तेरे नाम का’ और ‘जलजला’ जैसी फिल्मों से शोहरत हासिल की। हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बहन संध्या सिंह की हत्या पर बात की है। 

विजयता पंडित ने हाल ही में लेहरन रेट्रो के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने करियर और निजी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। इसी दौरान, उन्होंने अपनी लाडली बहन की मौत को भी याद किया और भावुक हो गईं।

विजयता पंडित ने बहन की हत्या पर किया खुलासा

बता दें कि ये बात 2012 की है जब संध्या लापता हो गई थीं। उनका परिवार उन्हें ढूंढ रहा था और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी थी। फिर बाद में उनका कंकाल मिला और उनकी हत्या का आरोप उनके ही बेटे रघुवीर पर लगा था जो बाद में साबित नहीं हो पाया था।

विजयता पंडित ने इंटरव्यू में कहा- "सोचा नहीं था कि अचानक ऐसा हो जाएगा। वो अपनी शादी में काफी खुश थी और यहां मुंबई में रहती थी। पता नहीं क्या हुआ, हमें वो मिली ही नहीं, उसका स्केलेटन मिला। पहले फैमिली ने बोला कि वो कहीं गुम गई है, हम ढूंढते थे हर जगह। फिर पता चला कि उसका एक कंकाल एक यहां एक वहां। आपको यकीन नहीं होगा कि सुलक्षणा दीदी को आज भी ये नहीं मालूम है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रही"। 

Advertisement

दलदल में मिला था संध्या सिंह का शव

विजयता ने आगे खुलासा किया कि कैसे उस समय पुलिस ने दलदल में मिले अवशेष की पहचान करने के लिए उन्हें बुलाया था। सबसे पहले उनका भाई ललित पुलिस स्टेशन पहुंचा, बाद में फिर वो और उनके पति आदेश पहुंचे। जब विजयता ने सामान देखा तो उन्हें समझ में आ गया कि उनकी बहन संध्या के ही हैं। 

बता दें कि विजयता पंडित की बहन संध्या की शादी सीमा शुल्क अधिकारी जय प्रकाश सिंह से हुई थी। हालांकि, 13 दिसंबर 2012 को संध्या बैंक जाने के लिए घर से निकली और फिर लापता हो गई थी। मामले में FIR दर्ज हुई और पुलिस ने संध्या की तलाश शुरू कर दी। उनके भाई बहन- संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित और विजयता पंडित ने भी उन्हें काफी ढूंढने की कोशिश की। हालांकि, एक महीने बाद उन्हें संध्या का आंशिक कंकाल पाम बीच रोड के पास एक दलदली भूमि में मिला। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जहीर से शादी करने से पहले ऐसी लाइफ जी रही थीं सोनाक्षी, सामने आया वीडियो, बोलीं- अब तो...

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 18:27 IST