अपडेटेड 2 March 2025 at 12:19 IST

डीपफेक का लेटेस्ट शिकार हुईं विद्या बालन, खुद शेयर किया वीडियो, बोलीं- AI से सावधान रहें

Vidya Balan AI Video: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाए गए अपने फर्जी वीडियो को लेकर लोगों को अलर्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Vidya Balan
Vidya Balan | Image: Varinder Chawla

Vidya Balan AI Video: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाए गए अपने फर्जी वीडियो को लेकर लोगों को अलर्ट किया है। उन्होंने AI के बढ़ते खतरनाक इस्तेमाल पर बात की और एक वीडियो पोस्ट किया है।

गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में अबतक कई सितारे डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। कई स्टार्स के AI द्वारा जनरेट किए गए नकली वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसका लेटेस्ट शिकार भूल भुलैया 3 स्टार विद्या बालन हैं।

विद्या बालन का फर्जी AI वीडियो हुआ वायरल

विद्या बालन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना फर्जी वीडियो शेयर करते हुए फैंस को आगाह किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में डीपफेक का इस्तेमाल कर किसी का भी चेहरा लगाकर वीडियो बनाना आसान हो गया है। उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि सोशल मीडिया पर आने वाली हर चीज पर आंख बंद करके यकीन करने से पहले उसे वेरीफाई कर लिया करें।

उनके मुताबिक, “सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर इस समय कई वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें मैं नजर आ रही हूं। हालांकि, मैं यह साफ करना चाहती हूं कि ये वीडियो AI द्वारा बनाए गए हैं और फर्जी हैं। इन्हें बनाने में या इसे फैलाने में मेरा कोई रोल नहीं है, न ही मैं किसी भी तरह से इसके कंटेंट का समर्थन करती हूं। वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरे नाम से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि यह मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाता है।”

Advertisement

विद्या बालन ने फैंस को किया अलर्ट

उन्होंने कहा, "मैं सभी से आग्रह करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे वेरीफाई करें और AI द्वारा बनाए गए भ्रामक कंटेंट से सावधान रहें। #FakeAlert #StayAware"। फैंस अब विद्या बादल के वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं और AI और डीपफेक के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः 'वो मुझसे जलते थे...' भाइयों से लड़ाई होने पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी, बहन की शादी में शामिल नहीं हुए थे लव-कुश

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 12:19 IST