अपडेटेड 2 March 2025 at 07:29 IST

'वो मुझसे जलते थे...' भाइयों से लड़ाई होने पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी, बहन की शादी में शामिल नहीं हुए थे लव-कुश

Sonakshi Sinha Brothers: सोनाक्षी सिन्हा ने अपने जुड़वां भाइयों लव और कुश से लड़ाई होने की खबरों के बीच अपने बॉन्ड पर बयान दिया है जो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Sonakshi Sinha Brothers
Sonakshi Sinha Brothers | Image: instagram

Sonakshi Sinha Brothers: दबंग स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी कर ली। उनकी वेडिंग काफी सुर्खियों में रही। ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। हालांकि, इस खास मौके पर सोनाक्षी के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा तो बेटी-दामाद को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनके दोनों जुड़वां भाई लव और कुश कहीं नजर नहीं आए।

ऐसा कहा गया कि लव और कुश नहीं चाहते थे कि उनकी लाडली बहन जहीर इकबाल से शादी रचाएं। यही कारण है कि दोनों सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल नहीं हुए थे। अब एक्ट्रेस ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अपने दोनों भाइयों के साथ अपने बॉन्ड पर कुछ ऐसा कह दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

भाई लव-कुश संग बॉन्ड पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

इंटरव्यू में सोनाक्षी ने खुलासा किया कि कैसे बाकी भाई-बहनों की तरह, उनकी भी अपने दोनों भाइयों से लड़ाई होती रहती थी। उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया और कहा कि कैसे लव और कुश उनसे जलते थे। उनके मुताबिक, “मैं सबसे छोटी, घर की लड़की तो सबसे लाडली। तो भाइयों को जलन भी तो होती थी। तो मुझे (मार) पड़ती थी।”

sonakshi and family

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए भाई?

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। जहां कुश को कुछ फंक्शन में देखा गया, वहीं लव पूरी तरह से शादी से गायब रहे। तभी से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि सोनाक्षी और उनके भाइयों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए लव ने बाद में सोशल मीडिया पर शादी में शामिल ना होने का कारण बताया था।

Advertisement

उन्होंने लिखा था- “कारण बहुत साफ है कि मैं क्यों शामिल नहीं हुआ और कुछ लोगों के साथ क्यों नहीं जुड़ूंगा, चाहे कुछ भी हो। मुझे खुशी है कि मीडिया के किसी सदस्य ने पीआर टीम द्वारा बताई जा रही कहानियों पर भरोसा करने के बजाय अपनी रिसर्च की।”

ये भी पढ़ेंः शादी से पहले सोनाक्षी-जहीर में हुई धर्म को लेकर चर्चा? एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं हिंदू हूं, वो मुसलमान, वो अपना कल्चर थोपते...’

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 07:29 IST