अपडेटेड 25 January 2026 at 19:16 IST

Dharmendra: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से किया जाएगा सम्मानित, 14 साल पहले मिला था पद्म भूषण

धर्मेंद्र सिंह देओल को मरणोपरांत देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। भारत सरकार ने इसका ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Conferred With Padma Vibhushan, Late Actor Honoured By India’s Second Highest Civilian Award Post Humously
धर्मेंद्र को पद्म विभूषण से किया जाएगा सम्मानित | Image: X

Dharmendra: गणंतत्र दिवस से पहले रविवार (25 जनवरी) को साल 2026 के पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। फिल्मी जगत की कई हस्तियों को भी इन सम्मानों से नवाजा जाएगा। लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण मिलेगा। भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके अहम योगदान को देखते हुए इस सम्मान से नवाजा जाने का फैसला लिया। 

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने पिछले साल 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 60 साल से ज्यादा के अपने शानदार करियर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। 

14 साल पहले मिला था पद्म भूषण

पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। 14 साल पहले 'ही-मैन' को पद्म भूषण से नवाजा गया था। 

धर्मेंद्र का फिल्मी सफर…

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में लुधियाना के पास एक छोटे से गांव नसराली में हुआ था। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वे बॉलीवुड के सबसे चहेते हीरो में से एक बन जाएंगे। 1960 में आई अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से उनके इस सफर की शुरुआत हुई। फिर 1966 में आई फिल्म 'फूल और पत्थर' ने उन्हें पहचान मिली थी। 'अनुपमा' फिल्म में उनके काम को सराहा गया। 

Advertisement

6 दशक के अपने लंबे सफर में धर्मेंद्र ने एक्शन से लेकर रोमांस तक, हर तरह के रोल किए और दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 'सीता और गीता', 'शोले', 'यादों की बारात', 'चुपके चुपके' और 'द बर्निंग ट्रेन' जैसे ढेरों मूवीज शामिल हैं। 

धर्मेंद्र को आखिरी बार पर्दे पर ‘इक्कीस’ फिल्म में देखा गया, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया। 

Advertisement

धर्मेंद्र ने दो शादियां की। पहली 1954 में प्रकाश कौर से और दूसरी 1980 में हेमा मालिनी से। उनके कुल 6 बच्चे हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो बेटियां हैं - ईशा देओल और अहाना देओल। 

यह भी पढ़ें: आर माधवन से लेकर अलका याग्निक तक... फिल्मी जगत की ये हस्तियां होंगी पद्म पुरस्कारों से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट 
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 18:44 IST