अपडेटेड 5 February 2025 at 07:32 IST

'इस उम्र में होता है, पापा ही बड़ा नाम करेंगे...'; Udit Narayan Kissing Controversy पर उर्फी जावेद ने कसा जोरदार तंज

Uorfi Javed on Udit Narayan Kissing Controversy: उदित नारायण का किसिंग विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी सिंगर पर तंज कसा है।

Follow : Google News Icon  
Uorfi Javed on Udit Narayan Kissing Controversy
Uorfi Javed on Udit Narayan Kissing Controversy | Image: X

Uorfi Javed on Udit Narayan Kissing Controversy: मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण का किसिंग विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उड़जा काले कावां फेम सिंगर का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो एक महिला फैन को लिप किस करते नजर आए। उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। अब एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी कंट्रोवर्सी को लेकर उदित पर तंज कसा है।

ये घटना उदित नारायण के एक कॉन्सर्ट की है जब सिंगर सेल्फी लेने आ रही हर महिला फैन के गालों पर किस कर रहे थे। फिर एक और महिला उनके पास आई। फोटो लेने के बाद जैसे ही उसने उदित के गाल पर किस किया, सिंगर ने मुंह फेरते हुए उसके होठों पर किस कर दिया। इस हरकत के लिए सिंगर को अब लोगों से खरी खोटी सुननी पड़ रही है। उर्फी ने भी उन्हें घेर लिया है।

उदित नारायण किसिंग विवाद पर उर्फी जावेद का तंज

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत की जिसमें उनसे उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्ट्रेस हंसते हुए कहती हैं- “किस किस को प्यार करूं मैं, किस किस को दिल दूं मैं। अभी उनकी उम्र में ऐसा ही होता है। वो 69 साल के हैं। इस उम्र में होता है। उनको कैसे दोष दें हम। पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, पापा ही बड़ा नाम करेंगे”।

कंट्रोवर्सी के बीच उदित नारायण के पुराने वीडियो वायरल

उदित नारायण का किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने इस हरकत को ‘शर्मनाक और बेहूदा’ करार दिया तो किसी ने लिखा- ‘सारी कमाई इज्जत को मिट्टी में मिला दिया’। इस बीच, सिंगर के पुराने वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगे हैं। इन वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उदित सालों से फीमेल सिंगर्स को भी किस करते आ रहे हैं।

Advertisement

कभी वो लीजेंड्री सिंगर और उनकी सिंगिंग पार्टनर अलका याग्निक के गाल पर किस कर देते हैं तो कभी श्रेया घोषाल का गाल चूम लेते हैं। इन वीडियो के सामने आने के बाद उदित नारायण बुरी तरह लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

ये भी पढे़ंः 'लड़कियां उनके पीछे पड़ी...', Kissing Controversy पर उदित नारायण के सपोर्ट में उतरे दोस्त अभिजीत भट्टाचार्य

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 07:32 IST