अपडेटेड 3 February 2025 at 19:50 IST

'लड़कियां उनके पीछे पड़ी...', Kissing Controversy पर उदित नारायण के सपोर्ट में उतरे दोस्त अभिजीत भट्टाचार्य

किस कंट्रोवर्सी को लेकर उदित नारायण सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उनके बचाव में दोस्त और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य उतर आए हैं।

Follow : Google News Icon  
Abhijeet Bhattacharya on Udit Narayan
Abhijeet Bhattacharya on Udit Narayan | Image: x

Abhijeet Bhattacharya on Udit Narayan Kissing Controversy: बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) फीमेल फैन के होठों पर किस करने के बाद अचानक खबरों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब उदित के बचाव में उनके दोस्त और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) उतर गए हैं।

एक इंटरव्यू में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उदित का बचाव करते हुए कहा कि 'उदित सुपरस्टार सिंगर है। हम जैसे गायकों के लिए ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती है। इस दौरान अगर हमारी सिक्योरिटी मजबूत न रहे और हमारे आस-पास बाउंसर्स न हों, तो हमारे कपड़े तक फाड़ दिए जाते हैं।'

मेरे साथ ऐसा हो चुका है- अभिजीत

अभिजीत ने आगे खुद के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे साथ ऐसा हो चुका है। जब मैं इंडस्ट्री में नया-नया आया था, उस वक्त साउथ अफ्रीका में मेरा एक कॉन्सर्ट था। लता जी के सामने ही कुछ लड़कियों ने मेरे गाल पर किस कर दिया था। मेरे गालों पर लिप्स्टिक के निशान थे। इसके चलते मैं स्टेज पर नहीं जा पा रहा था।'

'वो उदित नारायण हैं...'

सिंगर आगे किसिंग वीडियो को लेकर कहते हैं कि वो उदित नारायण हैं, लड़कियां उनके पीछे पड़ी हुई थीं। उन्होंने किसी को भी अपने पास नहीं बुलाया। मुझे यकीन है कि जब भी उदित कहीं परफॉर्मेंस देते हैं तो उनकी पत्नी उनके साथ ही होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें (उदित) अपनी सफलता एन्जॉय करने दें। उदित रोमांटिक सिंगर हैं। वो बड़े खिलाड़ी और मैं अनाड़ी हूं। उनके साथ खेलने की कोई कोशिश न करें।

Advertisement

उदित नारायण किस कंट्रोवर्सी

हाल ही में उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो बीच-बीच में अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवा रहे थे। वीडियो में दिख रहा था कि कैसे सेल्फी खिंचवाने के बाद वो हर महिला फैन के गाल पर किस करते। इस बीच, एक और महिला अपना फोन लेकर उनके पास आईं और फोटो क्लिक करने के बाद सिंगर के गाल पर किस करने लगी। इतने में उदित ने अपना मुंह फेर लिया और उसके होठों पर किस कर दिया। उनकी ये ‘शर्मनाक’ हरकत अब फैंस को नागवार गुजरी है और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'मेरा खिलाड़ी दोस्त...'; Udit Narayan के किसिंग वीडियो के बाद अभिजीत ने डाला ऐसा पोस्ट, फैंस बोले- सही मजे ले रहे हो

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 February 2025 at 19:50 IST