अपडेटेड 3 February 2025 at 10:01 IST

'मेरा खिलाड़ी दोस्त...'; Udit Narayan के किसिंग वीडियो के बाद अभिजीत ने डाला ऐसा पोस्ट, फैंस बोले- सही मजे ले रहे हो

Abhijeet Bhattacharya on Udit Narayan: उदित नारायण इन दिनों अपने किसिंग वीडियो को लेकर कंट्रोवर्सी में हैं। अब अभिजीत भट्टाचार्य ने मजेदार रिएक्शन दिया है।

Follow : Google News Icon  
Abhijeet Bhattacharya on Udit Narayan
उदित नारायण के किसिंग वीडियो पर अभिजीत भट्टाचार्य | Image: X

Abhijeet Bhattacharya on Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। कारण है उनका एक वायरल वीडियो जिसमें वो अपनी महिला फैन के होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं। जबसे ये वीडियो सामने आया है, उदित सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच, उनके दोस्त और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने भी एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है।

अभिजीत भट्टाचार्य और उदित नारायण की दोस्ती के किस्से सभी ने खूब सुने हैं। दोनों ही हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री सिंगर हैं जिनके गाने आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाए हुए हैं। ऐसे में जब 69 साल के उदित का किसिंग वीडियो सामने आया तो अभिजीत ने उनकी टांग खिंचाई का ये मौका जाने नहीं दिया।

उदित नारायण के किसिंग वीडियो पर अभिजीत का पोस्ट

अभिजीत भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। ऐसे में जब उदित का नाम विवादों में उछला तो अभिजीत ने उनके साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर कर डाला। इस वीडियो में दोनों मशहूर गायकों को मंच पर गाना गाते देखा जा सकता है। वीडियो पर लिखा था- ‘ये खिलाड़ी मैं अनाड़ी’।

इतना ही नहीं, अभिजीत ने अपने वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर भी उदित से खूब मजे लिए हैं। सिंगर ने दो कमेंट किए हैं। पहले कमेंट में उन्होंने लिखा- ‘मेरा खिलाड़ी दोस्त। छक्के पर छक्का। लव यू’। दूसरे कमेंट में सिंगर ने फिर अपनी बात दोहराई और लिखा- ‘मेरा खिलाड़ी दोस्त’।

Advertisement

अब फैंस इस वीडियो को देख हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं। लोग लगातार कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि दोस्त ऐसे ही होते हैं। एक ने लिखा- ‘सही मजे ले रहे हो बॉस’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘बहुत अच्छा दोस्त निकला’। तीसरे ने कमेंट किया- ‘दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है’।

उदित नारायण किस कंट्रोवर्सी

हाल ही में उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो बीच-बीच में अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवा रहे थे। वीडियो में दिख रहा था कि कैसे सेल्फी खिंचवाने के बाद वो हर महिला फैन के गाल पर किस करते। इस बीच, एक और महिला अपना फोन लेकर उनके पास आईं और फोटो क्लिक करने के बाद सिंगर के गाल पर किस करने लगी। इतने में उदित ने अपना मुंह फेर लिया और उसके होठों पर किस कर दिया। उनकी ये ‘शर्मनाक’ हरकत अब फैंस को नागवार गुजरी है और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Deva Day 3: ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने तोड़ा दम! फिर भी शाहिद कपूर ने इस मामले में सबको पछाड़ा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 February 2025 at 10:01 IST