अपडेटेड 26 February 2025 at 08:03 IST

किसिंग विवाद के बाद पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे उदित नारायण, कहा- भगवान ने आने का मौका दिया तो बहुत खुश हूं

Udit Narayan in Mahakumbh: मशहूर सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण के साथ प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने महाकुंभ मेले का दौरा किया।

Follow : Google News Icon  
File photo of Udit Narayan
Udit Narayan | Image: IMDb

Udit Narayan in Mahakumbh: मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। कपल को मंगलवार यानि 25 फरवरी को महाकुंभ का हिस्सा बनते देखा गया। बता दें कि आज महाकुंभ का समापन है। इससे ठीक एक दिन पहले ही उदित नारायण को इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन में जाने का मौका मिला।

उदित नारायण ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और भगवान को धन्यवाद दिया कि उन्हें महाकुंभ में आने का अवसर मिला। उनकी पत्नी ने भी मीडिया से बातचीत में संगम नगरी आने का अपना अनुभव शेयर किया है।

उदित नारायण ने महाकुंभ में संगम में लगाई पवित्र डुबकी

उड़ जा काले कावां फेम सिंगर ने मंगलवार को समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए खुशी जताई कि उन्हें इस पावन अवसर पर कुंभ मेले में आने का अवसर भगवान ने दिया है। उन्होंने आगे कहा- 144 सालों के बाद ऐसा संयोग बना है। ये बहुत ही खुशी की बात है। मैं भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ और पूरे प्रशासन ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है। ये देखकर मन खुश हो गया।

इन सेलिब्रिटीज ने भी किया महाकुंभ मेले का दौरा

गौरतलब है कि महाकुंभ के आखिरी दिनों में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी धीरे-धीरे संगम में पवित्र डुबकी लगाने आ रहे हैं। दो दिन पहले अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रविना टंडन जैसे स्टार्स महाकुंभ पहुंचे थे। उनसे पहले राजकुमार राव, विक्की कौशल, मिलिंद सोमन, रेमो डीसूजा, पूनम पांडे, कबीर खान जैसे सितारों ने संगम नगरी का दौरा किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Govinda-Sunita: शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता? अटकलों के बीच पत्नी ने किया ये खुलासा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 08:03 IST