अपडेटेड 22 November 2025 at 14:23 IST

इस इंटरनेशनल कपल की शाही शादी में उदयपुर में जमेगी सितारों की महफिल, ऋतिक करेंगे परफॉर्म; ट्रंप के बेटे भी होंगे शामिल

Hrithik Roshan: उदयपुर में इस सेलेब्रिटी की शादी में सुपरस्टारों का मेला लग रहा है। इसमें ऋतिक, रणवीर, जेनिफर लोपेज और ट्रंप जूनियर तक शामिल हो रहे हैं। इस वेडिंग में ऋतिक रोशन अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
wedding of netra mantena and vamsi gadiraju hrithik roshan performance
wedding of netra mantena and vamsi gadiraju hrithik roshan performance | Image: Instagram

Hrithik Roshan: एक बार फिर से उदयपुर सेलेब्रिटी की शादी को लेकर चर्चा में आइस मेहमान सूची का हिस्सा बने हैं। इसके साथ ही जेनिफर लोपेज और ग्रैमी विनर जस्टिन बीबर जैसे ग्लोबल स्टा गया है। इसमें 21 और 22 नवंबर को हो रही हाई प्रोफाइल वेडिंग में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां मौजूद हुईं हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी र्स परफॉर्मेंस देने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस शाही शादी में एक्टर ऋतिक रोशन भी परफॉर्म करने वाले हैं।

उदयपुर में हाई प्रोफाइल शादी का जलवा

इस शाही शादी में विदेशों से लेकर बॉलीवुड तक की दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नेत्रा और वामसी की शादी में सेलेब्रिटी गेस्ट्स के लिए विशेष प्रोटोकॉल और टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं।

कौन हैं राजू मंटेना

बता दें, राजू मंटेना अमेरिका की प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी इंजेनस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और सीईओ हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी में डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही इंडिया में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर किया है।

कौन-कौन पहुंचेंगे शादी में

रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर के अलावा बॉलीवुड से भी कई बड़े नाम शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। इनमें ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, नोरा फतेही, माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर के शामिल होने तथा परफॉर्म करने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में एक्टर ऋतिक रोशन दुबई में एक इवेंट में नजर आए थे। फैंस से मिलवाए जाने पर उन्होंने हंसी-मजाक में कहा कि उनकी पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चली, इसलिए लोगों का इतना प्यार मिलना उनके लिए बहुत खास है।

Advertisement

ऋतिक का वर्कफ्रंट

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो उन्हें, आखिरी बार फिल्म वॉर में देखा गया था। इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था। आने वाले समय में वह 'कृष 4', 'अल्फा' और एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिनकी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव के बाद खेसारी लाल का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘लागेलु नागिन जईसे’ रिलीज

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 14:23 IST