अपडेटेड 29 January 2025 at 21:05 IST
The Mehta Boys: बाप-बेटे के उलझे रिश्तों की कहानी, बोमन ईरानी की फिल्म 'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर आउट
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर बुधवार को आउट हुआ। इसमें पिता-पुत्र के बीच भावनात्मक उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

The Mehta Boys: अभिनेता बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर बुधवार को आउट हुआ। इसमें पिता-पुत्र के बीच भावनात्मक उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। ‘द मेहता बॉयज’ का ट्रेलर पिता-पुत्र के जटिल रिश्ते के भावनात्मक उतार-चढ़ाव की झलक दिखाता है।
प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बहुप्रतीक्षित फिल्म का एक दिलचस्प ट्रेलर जारी किया। इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी ने किया है, जिन्होंने इसे अकादमी पुरस्कार विजेता एलेक्स डिनेलारिस के साथ मिलकर लिखा भी है।
फिल्म का निर्माण बोमन ईरानी, दानिश ईरानी, विकेश भूटानी और शुजात सौदागर ने ईरानी मूवीटोन के बैनर तले चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है।
‘द मेहता बॉयज’ में बोमन ईरानी के साथ अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में पारिवारिक संघर्ष, इमोशंस के साथ मनोरंजन से भरी कहानी की झलक मिल रही है।
Advertisement
फिल्म के बारे में बोमन ईरानी ने कहा, "मेरे लिए ‘द मेहता बॉयज’ एक निजी यात्रा की तरह है। पिता और बेटे के बीच का रिश्ता सबसे जटिल और भावनात्मक रूप से चार्ज होने वाले रिश्तों में से एक है। इस फिल्म के साथ मैं यह दिखाना चाहता था कि कैसे एक-दूसरे की बहुत परवाह करने वाले दो लोगों के बीच का रिश्ता समय, गलतफहमियों और अनसुलझे मुद्दों में फंस सकता है।
"यह एक ऐसी कहानी है जो वर्षों से मेरे साथ रही है और मैं इसे प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए रोमांचित हूं। मैं अपने किरदारों को इतनी गहराई और प्रामाणिकता के साथ जीवंत करने और हर तरह से कहानी को समृद्ध करने के लिए प्रतिभाशाली कलाकारों का आभारी हूं।"
Advertisement
फिल्म में बोमन ईरानी के बेटे ‘अमय’ की भूमिका निभाने वाले अविनाश तिवारी ने कहा, “अमय का किरदार जटिलताओं से भरा हुआ है, जो परिवार के प्रति वफादारी और नाराजगी के बीच फंसा हुआ है। कुछ परिस्थितियां उसे अपने पिता से दूर कर देती हैं। उसका नजरिया बदल जाता है जिसकी उसने कभी उम्मीद नहीं की थी।” अभिनेता ने बताया कि इस किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है, जो पारिवारिक संबंधों और सुलह जैसे प्रासंगिक विषयों को दर्शाती है।"
‘द मेहता बॉयज’ का प्रीमियर 7 फरवरी को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर होगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 21:05 IST