अपडेटेड 24 November 2024 at 19:38 IST

AR Rahman से ब्रेक लेना पड़ा क्योंकि... तलाक के पीछे सामने आई बड़ी वजह, क्या बोलीं सायरा?

AR Rahman Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब सायरा ने इनका जवाब दिया है।

Follow : Google News Icon  
AR Rahman and Saira Banu have separated after 29 years of marriage
एआर रहमान और सायरा बानो | Image: Varinder Chawla

AR Rahman Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जबसे एक्स कपल ने अपना सेपरेशन अनाउंस किया है, तबसे ही लोगों ने कंपोजर को घेरना शुरू कर दिया है। अब उनके तलाक के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है।

सायरा बानो ने रिपब्लिक मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की वजह से शादी से ब्रेक लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि पिछले कुछ महीनों से उनका मुंबई में इलाज चल रहा है और वह चेन्नई से यहां शिफ्ट हो गई हैं।  

सायरा बानो ने एआर रहमान से क्यों लिया तलाक?

सायरा ने कहा- "मैं इस समय मुंबई में हूं। पिछले कुछ महीनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है। यही कारण है कि मैं एआर रहमान से ब्रेक लेना चाहती थी। मैं यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से रिक्वेस्ट करूंगी कि प्लीज कुछ ना कहें। वह इंसान में रत्न हैं। दुनिया के सबसे अच्छे आदमी"।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- “मेरे हेल्थ इशू की वजह से मुझे चेन्नई छोड़ना पड़ा क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं चेन्नई में नहीं हूं तो आप बोलेंगे कि सायरा कहां है। मैं मुंबई आ गई हूं और अपना इलाज करा रही हूं। ये चेन्नई में एआर रहमान के बिजी स्केड्यूल के कारण संभव नहीं हो सका। मैं किसी को भी परेशान नहीं करना चाहती, न ही अपने बच्चों को, न ही उन्हें”।

“एआर रहमान का नाम खराब ना करें”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “वह एक अद्भुत इंसान हैं। प्लीज उन्हें वैसे ही रहने दें जैसे वह हैं। उनका किसी से कोई कनेक्शन नहीं है...मुझे उनपर पूरा भरोसा है। मैं उनसे इतना प्यार करती हूं और वह मुझसे। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज झूठे आरोप ना लगाएं”।

सायरा ने अपने बयान में आगे ये भी लिखा कि दोनों ने अभी तक ऑफिशियली कुछ भी अनाउंस नहीं किया है। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट किया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि इलाज पूरा होने के बाद वो चेन्नई लौट जाएंगी। सायरा ने अंत में कहा- मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि प्लीज उनका नाम बदनाम करना बंद कर दें। ये बकवास है।

ये भी पढे़ंः Ind Vs Aus में रिवील हुआ विराट के बेटे अकाय कोहली का चेहरा, फैंस बोले- हटा दो, वर्ना अनुष्का भाभी...

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 November 2024 at 19:38 IST