अपडेटेड 18 December 2025 at 21:51 IST
बहन नेहा कक्कड़ को ट्रोल करने वालों को टोनी कक्कड़ ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- बात करो, गाली दो...
Tony Kakkar Reaction On Neha Kakkar Trolling: नेहा कक्कड़ को उनके नए सॉन्ग 'लॉलीपॉप कैंडी शॉप' को लेकर ट्रोलिंग फेस करनी पड़ रही है। इसपर उनके भाई टोनी टक्कर का रिएक्शन आया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Tony Kakkar Reaction On Neha Kakkar Trolling: टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का नया गाना 'लॉलीपॉप कैंडी शॉप' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। गाने की लिरिक्स और कोरियोग्राफी को लेकर एक तरफ जहां एक तरफ लोग इसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस गाने पर चल रहे विवाद पर टोनी कक्कड़ का रिएक्शन सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।
ट्रोलिंग पर टोनी कक्कड़ का रिएक्शन
टोनी कक्कड़ का ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें गाने को लेकर मिल रही नेगेटिविटी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वीडियो में टोनी मजाकिया अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं कि कमेंट्स पढ़ने में उन्हें मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह पॉप म्यूजिक है और पॉप म्यूजिक में ट्रोलिंग होना आम बात है। टोनी के मुताबिक, इस तरह के गानों की एक बड़ी ऑडियंस होती है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
टोनी कक्कड़ ने आगे यह भी बताया है कि उनके इमोशनल और सॉफ्ट म्यूजिक वीडियो जैसे कोई अपना होगा और 'ये जिंदगी बता दे' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जो बजट लगता है, वह ऐसे ही कमर्शियल गानों से निकलकर आता है। उन्होंने कहा कि अगर लोग इन गानों को वायरल करते हैं, चाहे ट्रोल करके ही सही, तो उससे बाकी म्यूजिक को बनाने में मदद मिलती है।
व्यूज लाने पर कही बात
टोनी ने अपने बयान में ट्रोलर्स को खुली छूट देते हुए कहा कि लोग बात करो, गाली दो या प्यार दो, उन्हें किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है। उनका कहना है कि बस व्यूज आते रहने चाहिए। टोनी के मुताबिक, यह गाना पहले ही काफी वायरल हो चुका है, लेकिन अगर लोग और वायरल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
Advertisement
सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
लॉलीपॉप गाने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि नेहा कक्कड़ का टैलेंट अब ढिंचक पूजा के लेवल तक पहुंच गया है। अब यह यकीन करना मुश्किल है कि वही नेहा कभी इंडियन म्यूजिक चार्ट्स पर राज करती थीं। वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया कि नेहा कक्कड़ को आखिर हो क्या गया है और क्या वह अपने असली रास्ते से भटक गई हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 21:51 IST