अपडेटेड 18 December 2025 at 21:43 IST
विवादों में फंसा नेहा कक्कड़-टोनी कक्कड़ का ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ गाना, सिंगर्स पर लगे ‘बी-ग्रेड’ कंटेंट के आरोप
Neha Kakkar-Tony Kakkar Trolled: नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का नया गाना 'लॉलीपॉप कैंडी शॉप' रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। इस वजह से सिंगर्स को ट्रोलिंग का जमकर सामना करना पड़ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Neha Kakkar-Tony Kakkar Trolled: बॉलीवुड की सिंगर और परफॉर्मर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनके गाने को ट्रोल किया जा रहा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में चल रही हैं।हाल ही में नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का गाना ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ रिलीज हुआ है। इस गाने के रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। गाने की लिरिक्स और खास तौर पर कुछ हुक स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सिंगर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
रिलीज होते ही विवादों में घिरा नया गाना
नेहा कक्कड़ ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। लेकिन इस बार उनका नया कोलैबोरेशन फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ गाने को टोनी कक्कड़ ने लिखा है और भाई-बहन की इस जोड़ी ने इसे मिलकर गाया है और एक्ट भी किया है। जैसे ही गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही इसे लेकर ट्रोलिंग करने लगे। गाने के हुक स्टेप को लेकर यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि नेहा कक्कड़ का यह डांस स्टेप काफी भद्दा और वल्गर है। कुछ यूजर्स ने इसे अश्लीलता की हद तक बताया, तो कुछ ने इसे परिवार के साथ न देखे जाने वाला कंटेंट को बताया है।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही ट्रोलिंग
नेहा कक्कड़ को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि उनका स्टैंडर्ड दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि नेहा आखिर साबित क्या करना चाहती हैं। कुछ लोगों ने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे गानों से देश का युवा क्या सीखेगा। वहीं कई फैंस ने उनसे अपील की कि वह अपने पुराने रोमांटिक और सैड सॉन्ग्स वाले ट्रैक पर वापस लौट जाएं , उनके लिए वहीं बेहतर होगा।
‘बी-ग्रेड’ कंटेंट का लगा आरोप
इंटरनेट पर गाने के लिरिक्स और कोरियोग्राफी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि नेहा कक्कड़ एक टैलेंटेड सिंगर हैं, लेकिन हिट होने की होड़ में वह ऐसे कंटेंट का हिस्सा बन रही हैं, जिसे ‘सस्ता’ और ‘बी-ग्रेड’ कहा जा रहा है। गाने के साथ-साथ इसके हुक स्टेप को भी शर्मनाक बताया जा रहा है, जिसकी वजह से नेहा कक्कड़ लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 19:38 IST