अपडेटेड 18 December 2025 at 17:04 IST

Akshaye Khanna Net Worth: रियल लाइफ में कितने अमीर हैं 'धुरंधर' के रहमान डकैत? अक्षय खन्ना की लाइफस्टाइल जान उड़ जाएंगे होश

Akshaye Khanna Net Worth: एक्टर अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जिसकी वजह से उनकी चारों ओर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि रियल लाइफ में कितने अमीर हैं एक्टर?

Follow : Google News Icon  
Akshaye Khanna Net Worth
Akshaye Khanna Net Worth | Image: Instagram

Akshaye Khanna Net Worth: वीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसमें फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। खासतौर पर फिल्म का अरबी गाना FA9LA सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है, जिसमें उनके डांस स्टेप्स काफी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आइए जानते हैं कि उनकी असल में कितनी है नेटवर्थ।

फिल्मों में निभाया दमदार किरदार

अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी, लेकिन उसी साल उनकी फिल्म 'बॉर्डर' में उनके रोल ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे होने के बावजूद अक्षय खन्ना ने अपनी पहचान मेहनत और टैलेंट के दम पर बनाई। 'हमराज', 'दिल चाहता है', 'हंगामा', 'हलचल' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है। साल 2025 में विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' में उनका नेगेटिव रोल भी काफी पसंद आया।

कितने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं अक्षय खन्ना?

अक्षय खन्ना भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर न आते हों, लेकिन उनकी नेटवर्थ बहुत चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 167 करोड़ रुपये है। वह अपनी लाइफ में दिखावे से दूर रहते हैं और अपनी कमाई को सोच-समझकर निवेश करते हैं। एक्टर का मेन घर मुंबई के जूहू इलाके में समुद्र किनारे है, जिसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह बंगला अंदर से उतना ही शाही है। घर में प्राइवेट थिएटर, क्लासी आर्टवर्क और बड़ी खिड़कियां लगी हैं। मुंबई के मालाबार हिल में उनका एक और आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। अक्षय खन्ना का एक फार्महाउस अलिबाग में भी है, जो शहर की भीड़ से दूर हरियाली के बीच बना हुआ है। साथ ही मुंबई के तारदेव इलाके में उनका एक अपार्टमेंट भी है।

लग्जरी कार कलेक्शन भी है खास

अक्षय खन्ना के पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास, बीएमडब्लू 5 सीरीज और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें हैं। हालांकि, वह ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखावे, सुपरकार या महंगी पार्टियों में पैसा खर्च करने से दूर रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने निवेश को रियल एस्टेट में लगाना पसंद करते हैं और चुनिंदा ब्रांड्स के साथ ही एंडोर्समेंट करते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सनी देओल से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, जानिए किसने ली कितनी भारी फीस

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 17:04 IST