अपडेटेड 16 October 2025 at 20:02 IST
The TAJ Story: ताजमहल भी कटघरे में, 22 कमरों में क्या था? जिसे रातों रात चुनवा दिया; परेश रावल खोलेंगे राज, करेंगे Taj का DNA टेस्ट
The TAJ Story Official Trailer: परेश रावल की अपकमिंग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्टर ताजमहल की अनसुनी कहानी सामने आती है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

The TAJ Story Official Trailer: फिल्म 'ओएमजी' में भगवान पर केस करने के बाद अब एक्टर परेश रावल एक बार फिर से फिल्म में बहस करते हुए नजर आएंगे। इस बार वह अपनी नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में ताजमहल का डीएनए निकालते हुए दिखेंगे। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, यह फिल्म इंडिया के सबसे फेमस स्मारक की एक अनसुनी कहानी को दुनिया के सामने लाएगी।
ट्रेलर में दिखा ताजमहल की कहानी
फिल्म के ट्रेलर में परेश रावल एक गाइड के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह ताजमहल घूमने आए पर्यटकों को उसकी कहानी सुनाते हैं। लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब वही गाइड ताजमहल पर केस दर्ज कर देता है। इस केस के बाद पूरा शहर और मीडिया चौंक जाता है। इसके बाद कोर्टरूम में इतिहास के पन्ने खुलते हैं और ताजमहल की कहानी को लेकर बहस छिड़ जाती है।
परेश रावल के दमदार डायलॉग ने जीता फैंस का दिल
ट्रेलर में परेश रावल की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। एक छोटे शहर के गाइड के रूप में उनका रोल मासूम भी है। फिल्म में धर्म, इतिहास और सच्चाई तीनों के बीच टकराव को दिखाया गया है। ट्रेलर में उनके कई डायलॉग ऐसे हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म में सिर्फ एक स्मारक की कहानी नहीं कहती, बल्कि भारत के इतिहास को देखने के नजरिए पर भी सवाल उठाती है। फिल्म यह दिखाने की कोशिश करती है कि किस तरह इतिहास लिखते समय कई बातें छूट जाती हैं या दबा दी जाती हैं। बता दें कि ट्रेलर में ताजमहल की खूबसूरती को बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के जरिए दिखाया गया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को तुषार अमरीश गोयल ने डायरेक्ट किया है। ‘द ताज स्टोरी’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 20:02 IST