अपडेटेड 14 January 2026 at 16:11 IST
The Raja Saab Vs Dhurandhar: 41वें दिन भी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का छाया जलवा, प्रभास की ‘द राजा साब’ हिंदी में पड़ी फीकी, जानिए दोनों फिल्मों की कमाई
The Raja Saab Vs Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 41 दिन हो गए हैं, फिर भी इसने कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम करके रखा हुआ है। वहीं, प्रभास की ‘द राजा साब’ हिंदी में फीकी पड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों की कैसी रही है टोटल कमाई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

The Raja Saab Vs Dhurandhar: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो बड़ी फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ है, जो 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी, वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ है, जो रिलीज के 41वें दिन भी शानदार कमाई कर रही है। जहां उम्मीद की जा रही थी कि प्रभास की फिल्म के आते ही ‘धुरंधर’ की कमाई पर असर पड़ेगा, वहीं आंकड़े बिल्कुल उलटी कहानी बयां कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों की कुल कितनी कमाई हुई है।
‘धुरंधर’ के सामने टिक नहीं पाई ‘द राजा साब’
प्रभास की फिल्मों से हमेशा बड़ी उम्मीदें जुड़ी रहती हैं, लेकिन ‘द राजा साब’ हिंदी बेल्ट में उन उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। फिल्म को आखिरी वक्त पर सोलो रिलीज मिली है, इसके बावजूद नॉर्थ इंडिया में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा। हालात ऐसे हैं कि रिलीज के पांचवें दिन हिंदी में जितनी कमाई ‘द राजा साब’ ने की, उससे ज्यादा बिजनेस ‘धुरंधर’ ने अपने 40वें दिन कर लिया है।
कौन सी फिल्म ने कितनी की कमाई
‘द राजा साब’ ने रिलीज के पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और चार दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि नॉर्थ इंडिया में फिल्म की पकड़ ढीली पड़ती दिखी है। अगर इसी के साथ थलपति विजय की जन नायगन रिलीज होती, तो प्रभास की फिल्म के लिए यह राह और भी मुश्किल हो सकती थी। अब फिल्म की कमाई काफी हद तक वीकेंड पर निर्भर नजर आ रही है।
पांचवें दिन ‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस हाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने पहले मंगलवार यानी पांचवें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से कुल 4.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें तेलुगु वर्जन से 3.34 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि हिंदी वर्जन से फिल्म 1.45 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। तमिल वर्जन से फिल्म ने 0.09 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन 119.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
Advertisement
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दिन-ब-दिन गिरावट
हिंदी वर्जन की बात करें तो ‘द राजा साब’ की कमाई में पहले दिन से ही लगातार गिरावट देखने को मिली। पहले दिन 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 5.1 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन 4.65 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.5 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 1.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
40वें दिन भी ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 41 दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कहर अब भी जारी है। छठे मंगलवार यानी 40वें दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा प्रभास की ‘द राजा साब’ के पांचवें दिन के हिंदी कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। अब तक ‘धुरंधर’ भारत में कुल 810.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 16:11 IST