अपडेटेड 19 January 2026 at 07:52 IST
The Raja Saab BO Day 10: धमाकेदार ओपनिंग के बाद औंधे मुंह गिरी ‘द राजा साब’, 400 करोड़ का बजट बन रहा है बड़ी मुसीबत
The Raja Saab Box Office Collection Day 10: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

The Raja Saab Box Office Collection Day 10: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ से मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें थीं। इस फिल्म के रिलीज के महज 10 दिन के अंदर ही हालत खराब नजर आने लगी है। शानदार ओपनिंग के बावजूद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, अब दूसरे वीकेंड पर भी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। आइए जानते हैं कि अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल कितना कलेक्शन किया है।
पहले हफ्ते के बाद धीमी पड़ी ‘द राजा साब’ की रफ्तार
मारुति के डायरेक्शन में बनी तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड ओपनिंग दर्ज कर ली थी। यह प्रभास के करियर की छठी फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। हालांकि, शुरुआत में ज्यादा दिनों तक इसकी कमाई कायम नहीं रही है। निगेटिव रिव्यू सामने आने के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
दूसरे वीकेंड पर भी नहीं दिखा कमाई में उछाल
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो ‘द राजा साब’ ने पहले हफ्ते में कुल 130.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी फिल्म के लिए खास नहीं रही है। आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने करीब 3.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि नौवें दिन इसका कलेक्शन घटकर 3 करोड़ रुपये रह गया। सैकनिल्क की ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे संडे यानी 10वें दिन फिल्म सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।
फिल्म का बजट बन गया मेकर्स के लिए चिंता
इन आंकड़ों के साथ ‘द राजा साब’ का 10 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 139.25 करोड़ रुपये हो गया है। करीब 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म का 10 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार न कर पाना मेकर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है। मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म का रिकवरी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।
Advertisement
‘बॉर्डर 2’ की एंट्री से और बढ़ेंगी मुश्किलें
बॉक्स ऑफिस पर पहले से कमाई करने में ‘द राजा साब’ जूझ रही है। इसके आने वाले दिन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। 23 जनवरी को सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि नई बड़ी रिलीज के बाद ‘द राजा साब’ की स्क्रीन और शोज में और कटौती हो सकती है। कुल मिलाकर प्रभास की यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर गिने-चुने दिनों की मेहमान मानी जा रही है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 07:52 IST